Tourist Card: सिर्फ ₹200 में होगा दिल्ली मेट्रो का अनलिमिटेड सफर, सिर्फ बनवाना होगा ये स्मार्ट कार्ड
दिल्ली मेट्रो (DMRC) के किसी भी स्टेशन पर जाकर आप ये टूरिस्ट कार्ड (Delhi Metro Tourist Card) बनवा सकते हैं. एक दिन या तीन दिन की वैलिडिटी वाले इस कार्ड के साथ आप दिल्ली मेट्रो के अंदर अनलिमिटेड बार सफर कर सकते हैं.
Delhi Metro Tourist Smart Card: देश की राजधानी दिल्ली के अंदर सफर करने के लिए दिल्ली मेट्रो एक बहुत शानदार ऑप्शन है. ट्रैफिक से बचाने के साथ ही ये आपकी जेब पर भी कम भार डालती है. ऐसे में अगर आप दिल्ली घूमने के लिए मेट्रो का इस्तेमार करते हैं, तो आपको लिए DMRC का 'टूरिस्ट कार्ड' एक बेहद किफायती ऑप्शन हो सकता है. इस टूरिस्ट कार्ड के जरिए आप कम बजट में दिनभर ट्रैवल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस टूरिस्ट कार्ड के कितने फायदे हैं.
कैसे बनेगा दिल्ली मेट्रो का 'टूरिस्ट कार्ड' ?
दिल्ली मेट्रो (DMRC) के किसी भी स्टेशन पर जाकर आप ये टूरिस्ट कार्ड (Delhi Metro Tourist Card) बनवा सकते हैं. एक दिन या तीन दिन की वैलिडिटी वाले इस कार्ड के साथ आप दिल्ली मेट्रो के अंदर अनलिमिटेड बार सफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा.
क्या है दिल्ली मेट्रो के टूरिस्ट कार्ड की कीमत ?
एक दिन की वैलिडिटी वाले टूरिस्ट कार्ड (Tourist Card) की कीमत 150 रुपये है, जिसमें 50 रुपये रिफंडेबल है और तीन दिन वाले टूरिस्ट कार्ड की कीमत 500 रुपये है. इस कार्ड में भी 50 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के शामिल हैं. इस टूरिस्ट कार्ड का इस्तेमाल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन पर अनलिमिटेड बार किया जा सकता है.
'दिल्ली मेट्रो रेल' ऐप की भी ले सकेंगे मदद
टूरिस्ट अपने ट्रैवल प्लान बनाने के लिए 'दिल्ली मेट्रो रेल' के ऑफिशियल ऐप (DMRC App) भी डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप में होम पेज पर 'टूर गाइड' के नाम से एक डेडिकेटेड सेक्शन भी शामिल है. इसमें टूरिस्ट दिल्ली में मौजूद किसी भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन के आसपास के सभी स्टेशनों की लिस्ट देख सकते हैं.
पर्यटकों के लिए बहुत फायदेमंद
असीमित सवारी के अलावा, ये पर्यटक स्मार्ट कार्ड (Tourist Smart Card) पर्यटकों के लिए बहुत फायदेमंद हैं क्योंकि वे दिन के लिए उपलब्ध पहली ट्रेन से आखिरी ट्रेन सेवा तक पूरे नेटवर्क में निर्बाध रूप से यात्रा कर सकेंगे. केवल इतना ही नहीं यात्रियों को एंट्री या एग्जिट मिसमैच, सिस्टम में अधिक समय तक रुकने और ओवरस्टेपिंग इत्यादि के लिए टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड पर कोई जुर्माना या अधिभार नहीं देना पड़ेगा.
दिल्ली मेट्रो, दिल्ली शहर के लगभग सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे लाल किला, जामा मस्जिद, अक्षरधाम मंदिर और कालकाजी मंदिर से अच्छी तरह से जुड़ी हुई है. ऐसे में पर्यटक इन कार्डों का उपयोग करके दिल्ली मेट्रो के विभिन्न गलियारों में यात्रा करके इन पर्यटन स्थलों तक निर्बाध रूप से पहुंच सकते हैं.