DMRC Tuglakabad-Aerocity Metro Station: दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा फेज चार में एयरोसिटी-तुगलकाबाद सिल्वर लाइन कॉरिडर का काम चल रहा है. रविवार को जारी बयान के मुताबिक अभी तक के सभी फेजों में से फेज चार पर सबसे लंबा स्टेशन बनेगा. इसकी लंबाई 289 मीटर होगी.  दिल्ली मेट्रो के मुताबिक फेज चार में अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन की सामान्य लंबाई 225 मीटर है. 

DMRC Tuglakabad-Aerocity Metro Station: 23 मीटर की गहराई पर बनेगा स्टेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा, ‘‘इसकी व्यापक लंबाई को अनुमानित यात्री यातायात को समायोजित करने के लिए सावधानी से डिजाइन किया गया है, क्योंकि भविष्य में इस स्टेशन पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, सिल्वर लाइन और गुरुग्राम, मानेसर और अलवर को जोड़ने वाले आरआरटीएस कॉरिडोर से कनेक्टिविटी की सुविधा होगी. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, सिल्वर लाइन और आरआरटीएस कॉरिडोर के बीच बिना रुके संपर्क सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन 23 मीटर की गहराई पर बनेगा.

DMRC Tuglakabad-Aerocity Metro Station: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से सीधा संपर्क 

डीएमआरसी के बयान के मुताबिक यह स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन होगा, जो फरीदाबाद के एनसीआर शहर से दक्षिण दिल्ली के साथ-साथ पश्चिमी दिल्ली और विशेष रूप से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधा संपर्क प्रदान करेगा. डीएमआरसी के अनुसार तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर, शहर के मेट्रो नेटवर्क के लिए एक महत्वपूर्ण विस्तार है, जिसका उद्देश्य महरौली-बदरपुर रोड, छतरपुर एक्सटेंशन और महिपालपुर क्षेत्र में परिवहन की बढ़ती मांगों को पूरा करना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा है, ‘यह यात्रियों के लिए एक जीवन रेखा के रूप में काम करेगा, यात्रा के समय को कम करेगा, और परिवहन का एक विश्वसनीय साधन उपलब्ध कराएगा. स्टेशन दक्षिण दिल्ली, फरीदाबाद और नोएडा के निवासियों को तेज गति से हवाई अड्डे तक पहुंचने में मदद करेगा.’