DMRC Multiple Journey QR Ticket: दिल्ली मेट्रो से सफर कर रहे लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली मेट्रो से सफर आसान बनाने के लिए DMRC ने गुरुवार को एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसमें पैसेंजर्स को हर दिन QR टिकट खरीदने से छुटकारा मिल जाएगा और सिर्फ एक QR टिकट से आप मल्टीपल जर्नी कर सकेंगे. DMRC ने इस फीचर को मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट (MJQRT) का नाम दिया है. 

कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ये फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो ने बताया कि MJQRT अपनी तरह का पहला डिजिटल इनोवेशन है, जिसमें भारत में पहली बार QR बेस्ड मल्टीपल जर्नी को पेश किया जा रहा है. फिलहाल कस्टमर्स इसे सिर्फ DMRC के ऐप दिल्ली सारथी (Momentum 2.0) पर इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसका इस्तेमाल 13 सितंबर, 2024 से किया जा सकता है. 

 

ट्रैवल पर मिलेगी 20 फीसदी का डिस्काउंट

DMRC ने बताया कि MJQRT में पैसेंजर्स को पीक आवर्स (सुबह 8 बजे - दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे - 9 बजे) के दौरान 10% की छूट और ऑफ-पीक आवर्स के दौरान 20% की छूट भी मिलेगी.

नहीं लगेगा कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट

DMRC ने बताया कि पैसेंजर्स डायरेक्ट ऐप पर अपनी जर्नी, किराया, और रिचार्ज की जानकारी देख सकते हैं. सबसे पहले यूजर्स को दिल्ली सारथी (Momentum 2.0) पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके बाद आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको सबसे पहले 150 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, जिसे आगे ट्रैवल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. DMRC आपसे इसके लिए कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं लेगी. 

क्या है रिचार्ज प्रोसेस? 

DMRC ने बताया कि कस्टमर्स यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसे डिजिटल पेमेंट सिस्टम के जरिए आसानी से रिजार्ज कर सकते हैं. इसमें 50 रुपये के गुणक पर अधिकतम 3000 रुपये तक का रिचार्ज कर सकते हैं.