Delhi Metro Driverless Train Set: दिल्ली मेट्रो ने अपनी चौथी फेज के लिए नई ड्राइवर लेस ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर ली है. DMRC को Alstom ने हाई टेक टेक्नोलॉजी वाली मेड इन इंडिया ट्रेन सेट सौंप दी है. 6 डिब्बों वाली इन ड्राइवरलेस ट्रेनों को आंध्र प्रदेश के श्री हरि में बनाया गया है, जो कि DMRC के एक मूल उपकरण निर्माता (OEM) को आउटसोर्स की गई पहली परियोजना का हिस्सा है. 

आंध्र प्रदेश में बनी है नई ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन सेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने बताया, "दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) फैमिली के लिए ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि हमने चौथे फेज के कॉरिडोर को शुरू करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया है."

 

दिल्ली मेट्रो ने बताया कि नए फेज के विस्तार के लिए पहले ट्रेन सेट को आंध्र प्रदेश के श्री सिटी से रवाना कर दिया गया है और हम अपने यात्रियों के लिए विस्तारित सुविधाओं और एनवॉयरमेंट फ्रेंडिली ट्रैवल के नए युग में प्रवेश कर रहे हैं. 

95 किमी की रफ्तार से चलेगी ट्रेन

बता दें कि ‘मेक इन इंडिया’ इनोवेशेन के तहत, महानगरीय रेलगाड़ियों को भारत में श्री सिटी में Alstom की निर्माण इकाई में डिजाइन किया जा रहा है और ग्रेड ऑफ ऑटोमेशन (GOA)-4 चालक रहित प्रौद्योगिकी से लैस किया गया है. इसमें कहा गया कि ट्रेनसेट को 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सुरक्षित तरीके से संचालित करने और 85 किमी प्रति घंटे तक की परिचालन गति पर संचालित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. 

इन रूट्स पर चलेगी ड्राइवरलेस मेट्रो

DMRC ने बताया कि इन नए ट्रेन सेट को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की तीन लाइन पर चलाया जाएगा. इसमें दो विस्तारित लाइन और नई गोल्ड लाइन शामिल है. जिसकी लंबाई 64.67 किमी है. 

31.2 करोड़ यूरो का ऑर्डर

प्रेस रिलीज के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो ने इन ट्रेन सेटों के लिए Alstom को करीब 31.2 करोड़ यूरो का ऑर्डर दिया है. इस प्रोजेक्ट में 15 साल का रखरखाव भी शामिल है. ये DMRC का किसी OEM को इस तरह की पहली आउटसोर्सिंग है. Alstom के मैनेजिंग डायरेक्टर ओलिवियर लोइसन के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन सेट नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और शहर के विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. 

विज्ञप्ति के मुताबिक यह ठेका चौथे फेज के ऑपरेशन के मद्देनजर नवंबर 2022 में दिया गया था और इसके तहत छह डिब्बों वाले कुल 52 ट्रेन सेट की सप्लाई करने का टार्गेट है.