Delhi Metro rule Change:  दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो यात्रियों के लिए एक नई फेसिलिटी शुरू की है. जिसकी मदद से आपको अब अपने मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रीचार्ज कर सकेंगे और इसके लिए उन्‍हें किसी मेट्रो स्‍टेशन पर लाइन में नहीं लगना होगा. एयरटेल पेमेंट बैंक देश की एकमात्र मल्टी-सेगमेंट फिनटेक कंपनी है जो बड़े पैमाने पर बैंकिंग लाइसेंस के साथ काम कर रही है. एयरटेल पेमेंट बैंक की यह नई सुविधा दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के लिए बहुत सुविधाजनक होगी.  एयरटेल पेमेंट बैंक के मुताबिक, ये लेन-देन पूरी तरह से सुरक्षित होगा और कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए आप इसे इस्तेमाल कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे रिचार्ज करें दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड

  • एयरटेल थैंक्स ऐप के बैंक सेक्शन में मेट्रो रिचार्ज ऑप्शन चुनें.
  • DMRC स्मार्ट कार्ड नंबर दर्ज करें, अब जितने का रिचार्ज करना  है उतना अमाउंट दर्ज करने के बाद पेमेंट के लिए आगे बढ़ें.
  • अब कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले इसे मेट्रो स्टेशन पर ऐड वैल्यू मशीन पर रिचार्ज को कम्पलीट करें.

यात्रियों को लंबी कतारों में लगने की टेंशन नहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अब यात्रियों की सुविधा के लिए नियमों में बदलाव कर रही है. मेट्रो नेटवर्क में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) सुविधा करेगी. जिससे सीधे अकाउंट से किराया काट लिया जाएगा. इसके लिए आपको टोकन या कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी. दिल्ली में हर स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट पर क्यूआर कोड की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन से भी किराया वसूला जाएगा. कोई भी यात्री फोन से क्यूआर को स्कैन करने के बाद पूरी दिल्ली में कहीं भी सफर कर सकता है. DMRC के मुताबिक इससे यात्रियों को लंबी कतार से मुक्ति मिलने के साथ, स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कराने के झंझट से भी राहत मिल जाएगी. कार्ड रखने की नहीं होगी जरूरत गेट पर सॅाफ्टवेयर लगने के बाद आपको स्मार्ट कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी. यात्री सीधे अपने बैंक के रूपे डेबिट या क्रेडिट कार्ड या फिर मोबाइल फोन से ही मेट्रो में एंट्री कर सकेंगे.