DMRC Advisory for Rakshabandhan, Independence Day: स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन में यदि आप हर साल लोग पतंग उड़ाते हैं तो दिल्ली मेट्रो ने आपके लिए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि  अगर पतंगों को एलिवेटेड मेट्रो लाइनों के आसपास उड़ाया जाता है तो इसकी डोरी OHE तारों में उलझ सकती है. इस कारण दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बधित हो सकती है. ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने अपनी यात्रियों के लिए खास एडवाइजरी जारी कर कहा है कि एलिवेटेड मेट्रो लाइनों के आसपास के क्षेत्र में पतंग उड़ाने से परहेज करें.

DMRC Advisory: एलिवेटेड है दिल्ली मेट्रो, 25 हजार वोल्ट के हैं OHE तार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो ने X पर एडवाइजरी जारी कर लिखा, 'दिल्ली-एनसीआर में, खासतौर से स्वतंत्रता दिवस/रक्षा बंधन के आसपास,पतंग उड़ाना एक लोकप्रिय परंपरा है. दिल्ली मेट्रो, जो वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में लगभग 400 किलोमीटर का नेटवर्क संचालित करती है, मुख्य रूप से एलिवेटेड है जिसमें 25000 वोल्ट के जीवित ओवर हेड उपकरण (OHE) तार हैं. ये रोजाना यात्री सेवाओं के लिए ट्रेनों को बिजली देने के लिए पटरियों के समानांतर चलते हैं.'

DMRC Advisory: OHE में पतंग फंसने से हो सकती है मेट्रो सेवाएं बधित 

दिल्ली मेट्रो ने अपनी एडवाइजरी में आगे लिखा, '15 अगस्त के आसपास पतंग उड़ाने की गति तेज होती है, अगर पतंगों को एलिवेटेड मेट्रो लाइनों के आसपास उड़ाया जाता है, तो पतंग की डोरियों के ओएचई तारों में उलझने या चलती ट्रेन के पेंटोग्राफ (ओएचई से बिजली खींचने वाले उपकरण) में फंसने की बहुत संभावना होती है. इस तरह की घटनाओं से न केवल ओएचई या पेंटोग्राफ को नुकसान/ट्रिपिंग करके मेट्रो सेवाएं बाधित हो सकती हैं बल्कि धातु की मांझे से पतंग उड़ाने वालों के लिए घातक भी साबित हो सकती हैं.

DMRC Advisory: ट्रेन ऑपरेटरों और स्टेशन कर्मियों को अधिक सतर्क रहने की सलाह

बकौल दिल्ली मेट्रो, 'डीएमआरसी के पास किसी भी तरह की रुकावटों को रोकने के लिए एक मजबूत तंत्र है, जिसमें पतंग से प्रभावित स्टेशनों के पास समर्पित टीमों को तैनात किया जाता है ताकि जब भी पतंग की डोरियों को देखा जाए तो उन्हें तुरंत हटाया जा सके और साथ ही ट्रेन ऑपरेटरों और स्टेशन कर्मचारियों को इन दिनों के दौरान पतंग की डोरियों को देखने में अधिक सतर्क रहने की सलाह दी जा सके.हालांकि, डीएमआरसी आम जनता को अपनी सुरक्षा के लिए रिहायशी इलाकों से गुजरने वाली एलिवेटेड मेट्रो लाइनों के आसपास के क्षेत्र में पतंग उड़ाने से परहेज करने की भी सलाह देती है. 

 

DMRC ने जनता से अपील की है कि 25000 वोल्ट OHE के साथ किसी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क से ओएचई ट्रिपिंग या मेट्रो ट्रेन/पेंटोग्राफ को नुकसान होने के अलावा घातक साबित हो सकता है, जिसके कारण सेवा में रुकावट आ सकती है. सभी मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा और निर्बाध मेट्रो सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए, डीएमआरसी जनता को मेट्रो लाइनों से दूर खुले स्थानों में पतंग उड़ाने का आनंद लेने की भी सलाह देती है.