Diwali Special Time Table: दशहरा खत्म होने के बाद अब हर कोई दिवाली का इंतजार कर रहा है. दिवाली में घर जाने के लिए अभी से ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए काफी मारामारी हो रही है. इस स्थिति में निपटने के लिए रेलवे ने जहां स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. इसके साथ ही नई ट्रेनों की भी हरी झंडी दिखाई जा रही है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बांद्रा टर्मिनस से लालकुआं (उत्तराखंड) को हरी झंडी दिखाई. वहीं, लोकमान्य तिलक (टी) से गया (बिहार) के बीच साप्ताहिक ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई जाएगी. 

Diwali Special Time Table: इन स्टेशनों पर रुकेगी बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं सुपरफास्ट एक्सप्रेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन नंबर 09015 बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं सुपरफास्ट स्पेशल 13 अक्टूबर, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से शाम 04:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 07:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी.  यह बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और रुद्रपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.

Diwali Special Time Table:  बांद्रा टर्मिनस -लालकुआं सुपरफास्ट एक्सप्रेस का टाइम टेबल

 

 

 

स्टेशन का नाम आगमन प्रस्थान
बांद्रा टर्मिनस - 16:20 (रविवार)
बोरीवली 16:43 16:46
वापी 18:22 18:24
सूरत 19:41 19:46
वडोदरा 21:26 21:36
रतलाम 02:05 (सोमवार) 2:15
कोटा 5:35 5:40
सवाई माधोपुर 7:00 7:10
भरतपुर 9:25 9:30
मथुरा जंक्शन 11:00 11:05
हजरत निजामुद्दीन 13:30 13:45
गाजियाबाद 14:30 14:32
हापुड़ 15:15 15:20
अमरोहा 16:15 16:20
मुरादाबाद 17:10 17:15
रामपुर 17:45 17:50
रुद्रपुर सिटी 18:35 18:40
लालकुआँ 19:45 -

 

Diwali Special Time Table: गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल 

ट्रेन संख्या 22358 गया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को रात सात बजे गया से रवाना होगी. ये ट्रेन शुक्रवार की सुबह 5.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 22357 लोकमान्य तिलक-गया एक्सप्रेस शुक्रवार को दोपहर 1.15 बजे लोकमान्य तिलक से रवाना होगी और शनिवार को रात 10.50 बजे गया पहुंचेगी. यह ट्रेन कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, विलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपूर, वर्धा, बदनेरा, अकोला, भूषावल, जलगांव, नासिक और कल्याण स्टेशनों पर रुकेंगी.