Special Trains: त्योहारों में नहीं मिल रहा है कंफर्म टिकट? मुंबई से चलेगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, नोट करें रूट्स और टाइमिंग्स
Diwali Festive Special Trains: फेस्टिव सीजन में रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों की लगातार घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में मुंबई से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. जानिए रूट्स और टाइम टेबल.
Diwali Festive Special Trains: देश भर में नवरात्रि,दशहरा के बाद दिवाली की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है. रेलवे ने भी यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फेस्टिव सीजन स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर बान्द्रा (टर्मिनस) जम्मूतवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल, सूरत सूबेदारगंज स्पेशल एवं मुंबई सेंट्रल काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. ट्रेन में थर्ड एसी एवं स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे तथा एलएचबी रेक से चलेगी.
Diwali Festive Special Trains: मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 09075 मुम्बई सेंट्रल काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल 08 नवम्बर, 2023 से 29 नवंबर, 2023 तक मुम्बई सेंट्रल से प्रति बुधवार को 11.00 बजे चलकर प्रति गुरुवार को दोपहर 02.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 09 नवंबर 2023 से 30 नवंबर, 2023 तक काठगोदाम से प्रति गुरुवार को शाम 05.30 बजे चलकर प्रति शुक्रवार को रात 08.55 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी.
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सुरत, वडोदरा,रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर,
अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूं, बरेली, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्छा, लालकुआं, एवं हल्द्वानी
स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है.
Diwali Festive Special Trains: सूरत सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 09117 सूरत सूबेदारगंज स्पेशल 03 नवंबर से 24 नवंबर, 2023 तक सूरत से प्रति शुक्रवार को 06.00 बजे चलकर प्रति शनिवार को 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज सूरत स्पेशल 04 नवंबर से 25 नवंबर, 2023 तक सूबेदारगंज से प्रति शनिवार को 19.25 बजे चलकर रात आठ बजे सूरत पहुंचेगी.
इस ट्रेन का दोनो दिशाओ में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई,
गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविन्दपुरी एवं फतेहपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है.
Diwali Festive Special Trains: बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
09097 बान्द्रा टर्मिनस जम्मूतवी एसी सुपरफास्ट 12 नवंबर, 19 नवंबर और 26 नवंबर 2023 रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से रात 09.50 बजे चलकर मंगलवार को सुबह 08.35 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 09098 जम्मू तवी बान्द्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल 14 नवंबर, 21 नवंबर एवं 28 नवंबर 2023 मंगलवार को जम्मुतवी से रात 11.20 बजे चलकर गुरुवार को सुबह 10.10ब जे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस ट्रेन का दोनो दिशाओ में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर,
मथुरा, दिल्ली सफदरगंज, अंबाला, स्नेहवाल, लुधियाना, जालंधर कैंट एव पठानकोट स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. इस ट्रेन
में थर्ड एसी एवं एसी चेयरकार कोच रहेंगे.