छठ पूजा के लिए बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, साउथ के इन स्टेशनों से चलेगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन, नोट करें टाइम टेबल
Diwali, Chhath Puja Special Trains: दिवाली और छठ पूजा के मौके पर रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब दक्षिण भारत से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. चेक करें शेड्यूल और रूट्स.
Diwali, Chhath Puja Special Trains: धनतेरस के साथ ही दिवाली का त्योहार शुरू हो गया है. वहीं, रेलवे द्वारा दिवाली और छठ के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब साउथ के कई स्टेशनों से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इसमें हैदराबाद, सिकंदराबाद शामिल है. ये गाड़ियां रास्ते में साउथ के अलावा मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के स्टेशनों पर रुकेगी. जनसाधारण ट्रेन में 22 अनारक्षित सेकंड क्लास कोच हैं. इसमें 2,400 लोग सफर कर सकते हैं. चेक करें दिवाली स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल और रूट्स.
Diwali, Chatth Puja Special Trains: हैदराबाद-पटना दिवाली स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
हैदराबाद-पटना दिवाली स्पेशल ट्रेन (07003) 13 नवंबर, 18 नवंबर और 20 नवंबर 2023 को चलेगी. ट्रेन हैदराबाद से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगले दिन शाम 05.15 बजे पहुंचेगी. वहीं, वापसी में पटना-हैदराबाद ट्रेन (07004) 15 नवंबर, 20 नवंबर और 22 नवंबर 2023 को चलेगी. पटना से रात 03.35 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 10 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ ट्रेन सिकंदराबाद, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंछेरेयाल, सिरपुर कागजनगर, बलहारशाह, गोंडिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन पर रुकेगी.
Diwali, Chatth Puja Special Trains: सिकंदराबाद-बनारस दिवाली स्पेशल ट्रेन टाइम टेबल और ठहराव
सिकंदराबाद-बनारस (07005) 15 नवंबर 2023 और 22 नवंबर 2023 को चलेगी. ट्रेन सिकंदराबाद से बुधवार रात 09.40 बजे निकलेगी. ट्रेन शुक्रवार को सुबह 06.30 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में बनारस-सिकंदराबाद (07006) ट्रेन 17 नवंबर, 24 नवंबर 2023 को चलेगी. शुक्रवार को सुबह 08.35 बजे निकलेगी. ये शनिवार को शाम 06.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. दोनों तरफ ये ट्रेन जनगांव, काजीपेट, पेड्डापल्ली, रामागुंडम, बेल्लमपल्ली, सिरपुर, कागजनगर, बलहारशाह,नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी.
Diwali, Chatth Puja Special Trains: सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल और स्टॉपेज
सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन (07007) 12 नवंबर 2023, 19 नवंबर 2023 के दिन चलेगी. ट्रेन रविवार को सिकंदराबाद से सुबह 10.30 बजे चलेगी. ट्रेन मंगलवार को सुबह छह बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में रक्सौल-सिकंदराबाद ट्रेन (07008) 14 नवंबर, 21 नवंबर 2023 को चलेगी. ट्रेन मंगलवार को रक्सौल से शाम 07.15 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन गुरुवार को दोपहर 02.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. ट्रेन दोनों तरफ बोलरुम, मेदचल, अंकानापेट, कामरारेड्डी, निजामाबाद, बसर, मुदखेड़, नानदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली डक्कन, वाशिम, अकोला, खंडवा, इटरसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामणी जंक्शन पर रुकेगी.