Indian Railway latest News In Hindi: भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधाओं के लिए तमाम तरह के प्रयोग करती रहती है. रेल यात्रियों की यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से समय-समय पर बदलाव किए जाते रहे हैं. गर्मी अधिक होने के कारण रेलवे में एसी कोच के सीटों की डिमांड काफी अधिक रहती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में भारतीय रेलवे थर्ड एसी की तरह AC-3 इकोनॉमी कोच को चलाने का काम कर रही है. यह लोगों के लिए कई मायनों में फायदेमंद है. रेल यात्री इसके तहत कम किराये में एसी का मजा उठा सकते हैं. इन कोचों में यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. इनमें मोबाइल फोन और मैगजीन होल्डर, फायर सेफ्टी के लिए आधुनिक इंतजाम किए गए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

AC-3 इकोनॉमी कोच में मिलती है ये सुविधाएं

इसके अलावा कोच में पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, एसी वेंट, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल जैसी कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं. एसी थ्री-टियर कोच में 72 के बजाय 83 सीटें होती है जो अधिक से अधिक यात्रियों को अपने मंजिल तक पहुंचाने का काम करती है. कई ट्रेनों में रेलवे इस तरह के कोच को जोड़ने का काम कर चुकी है. 

जानें दोनों कोच में क्या है अंतर

 AC 3 इकोनॉमी (3ई) और AC 3 टियर (3ए) में अधिकतर चीजें एक जैसी है. लेकिन कुछ चीजों में दोनों ही कोचों में साफ तौर पर अंतर देखा जा सकता है. सीटों की संख्या AC 3 टियर के मुकाबले AC 3 इकोनॉमी में अधिक है. इसके अलावा AC 3 इकोनॉमी को काफी अलग तरीके से डिजाइन किया गया है जो यात्रियों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा है. AC-3 इकोनॉमी कोच में हर सीट के यात्री के लिए एसी डक अलग-अलग लगाया गया है. कुल मिलाकर दोनों कोचों में मूल रूप से ये चीजें अलग-अलग हैं.