Good Train Derailment: मुंबई के बाहरी इलाके में कसारा और TR-3 रेलवे स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर रविवार शाम को एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए है. सेंट्रल रेलवे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना शाम छह बजकर 31 मिनट पर हुई. उन्होंने बताया कि इस घटना से कसारा से इगतपुरी खंड पर डाउन लाइन और मिडिल लाइन प्रभावित हुई है लेकिन उपनगरीय सेवाएं सामान्य हैं. 

Good Train Derailment: CSMT से चलने वाली इन गाड़ियों के रूट्स होंगे डायवर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई भाषा से बातचीत में अधिकारियों ने बताया कि इगतपुरी और कसारा खंड के बीच अप लाइन पर रेलगाड़ियों की आवाजाही जारी है. उन्होंने बताया कि राहत ट्रेन को मौके के लिए रवाना किया गया है. सेंट्रल रेलवे के ट्वीट के मताबिक मालगाड़ी के पटरी से उतरे के कारण कई ट्रेन के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. CSMT-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन (17612) को कल्याण-कजरत-पुणे-दौंद, लातूर रूट पर डायवर्ट किया गया है. CSMT गोंडिया एक्सप्रेस  (12105)को कल्याण-पुणे-दौंद- मनमद रूट में डायवर्ट किया गया है.

Good Train Derailment: CSMT-फिरोजपुर मेल एक्सप्रेस के रूट्स होंगे डायवर्ट 

सेंट्रल रेलवे के ट्वीट के मुताबिक CSMT-फिरोजपुर मेल एक्सप्रेस (12137) को दिवा-वसई-उधाना-जलगांव रूट में डायवर्ट किया गया है. CSMT नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस (12289) को दिवा, वसई, उधाना,जलगांव रूट में डायवर्ट किया गया है. CSMT अमरावती एक्सप्रेस (12111) ट्रेन कल्याण, पुणे, दौंद, मनमद रूट में डायवर्ट किए जाएंगे. CSMT- सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17057) कल्याण, कजरत, पुणे, दौंद, मनमद रूट की तरफ डायवर्ट की गई है.  

CSMT- हावड़ा एक्सप्रेस (12322) दिवा, वसई, उधाना, जलगांव रूट से चलेगी. LTT शालीमार एक्सप्रेस (18029) दिवा, वसई, उधाना, जलगांव रूट पर चलेगी. LTT वाराणसी एक्सप्रेस (12167) दिवा, वसई, उधाना, जलगांव रूट से चलेगी. LTT पाटलीपुत्र  एक्सप्रेस ट्रेन दिवा, वसई, उधाना, जलगांव रूट पर चलेगी.  शिरड़ी-दादर एक्सप्रेस (12132) को दौंड, पुणे, लोनावला, कल्याण, दादर रूट पर डायवर्ट की गई है. दिवा-वसई रूट पर डायवर्ट की गई सभी ट्रेनों को ठाणे और दिवा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.