Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को खुशखबरी दी है. DMRC ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में बताया कि गणतंत्र दिवस परेड देखने वालों की भीड़ को देखते हुए सुबह 4 बजे से मेट्रो चलाने का ऐलान किया है. इस दिन सभी लाइन की मेट्रो सुबह 4 बजे से चलेगी. ट्रेन सेवाएं सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर 30 मिनट के अंतराल पर मिलेगी मेट्रो

6 जनवरी 2024 (शुक्रवार) को गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए जनता को कर्तव्य पथ तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करने के लिए दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सुबह 4:00 बजे अपनी सेवाएं शुरू करेगी. ट्रेन सेवाएं सुबह 06:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी और उसके बाद, शेष दिन के लिए नियमित टाइम टेबल का पालन किया जाएगा.

इन यात्रियों को मिलेगा फ्री कूपन

इसके अलावा, जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट होंगे, उन्हें वैध सरकारी दस्तावेज दिखाने पर कूपन जारी किए जाएंगे. स्टेशनों पर जारी फोटो पहचान पत्र केवल कर्तव्य पथ तक पहुंचने के लिए केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने के लिए मान्य होगा. वहीं कूपन केवल इन दो स्टेशनों से वापसी यात्रा करने के लिए मान्य होगा.

नोट कर ले मेट्रो रूट

इसके अलावा, जिन यात्रियों के ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट पर संलग्नक 1 से 9 और वी1 एवं वी2 लिखा है, उन्हें उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह दी जाती है. इसी तरह, एनक्लोजर 10 से 24 और वीएन के साथ चिह्नित लोगों को केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह दी जाती है. यात्रियों को इसके बारे में सूचित करने के लिए ट्रेनों के अंदर नियमित घोषणाएं भी की जाएगी ताकि वे अपने डेस्टिनेशन तक आसानी से पहुंचने के लिए निर्धारित स्टेशनों पर उतरे. इन कूपनों (टिकटों) की लागत की प्रतिपूर्ति रक्षा मंत्रालय द्वारा डीएमआरसी को की जाएगी.