Delhi Metro से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, स्टेशन की लंबी लाइन जाओ भूल, अब WhatsApp पर आसानी से मिलेगा टिकट
Delhi Metro WhatsApp Ticket Service: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब पैसेंजर्स ऑनलॉइन WhatsApp पर ट्रेन टिकट ले सकते हैं.
Delhi Metro WhatsApp Ticket Service: देश की राजधानी दिल्ली में लोगों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए दिल्ली मेट्रो एक बेहद ही महत्वपूर्ण माध्यम है. हर दिन लाखों लोग दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं. ऐसे में लोगों की सुविधा को ध्यान Delhi Metro लगातार नई-नई सुविधाओं को लॉन्च करती है. अगर आप भी पीक ऑवर्स में मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro Station) पर टिकट की लंबी लाइन से बचना चाहते हैं, तो अब WhatsApp पर भी टिकट ले सकते हैं. इसके लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने मंगलवार से एक नई सर्विस शुरू की है, जिसमें अब पैसेंजर्स एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर WhatsApp टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
अपने पैसेंजर्स के लिए डिजिटल मोड में नेविगेट करना आसान करने के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने आज अपनी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (AEL) पर यात्रा के लिए 'व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग सेवा' की शुरुआत की. इस सेवा का शुभारंभ डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मेट्रो भवन से किया.
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर शुरू हुई सर्विस
इस सुविधा के शुरू होने से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्री अब व्हाट्सएप चैटबॉट (WhatsApp Chatbot) आधारित QR कोड टिकट का उपयोग अपने स्मार्टफोन से भी कर सकेंगे. यह सुविधा विशेष रूप से एईएल का उपयोग करके हवाई अड्डे से आने या जाने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक कुशल और निर्बाध बनाएगी, क्योंकि वे अब एक समर्पित व्हाट्सएप चैटबॉट (अंग्रेजी और अंग्रेजी में उपलब्ध) के माध्यम से अपने फोन में उत्पन्न टिकट खरीद और उपयोग कर सकते हैं. हिंदी भाषा) उनकी सुविधा के अनुसार.
WhatsApp से कैसे लें मेट्रो टिकट
1. अपने फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में DMRC का ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर 9650855800 जोड़ें.
2. इसके अलावा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी स्टेशनों के ग्राहक सेवा/टिकट काउंटरों पर मौजूद चैटबॉट क्यूआर कोड को सीधे स्कैन करके.
3. इसके बाद WhatsApp में 9650855800 पर "Hi" भेजें.
4. अपने मनपसंदद भाषा का चयन करें.
5. इसके बाद तय ऑप्शन के बाद टिकट खरीदें.
6. टिकट बुक करने के लिए सोर्स और डेस्टिनेशन.
7. खरीदे जाने वाले टिकटों की संख्या को सेलेक्ट करें.
8. पैसेंजर्स अपने मे टिकट के लिए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या UPI का भी इस्तेमाल कर सकते है.
9. WhatsApp चैट में सीधे एक QR कोड टिकट प्राप्त करें.