Delhi Metro Violet Line Update: दिल्ली मेट्रो से हर दिन सफर कर रहे लाखों पैसेंजर्स के लिए एक जरूरी खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने रविवार को बताया कि वॉयलेट लाइन पर मौजूद ITO मेट्रो स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इस दौरान आईटीओ मेट्रो स्टेशन से पैसेंजर्स की एंट्री और एग्जिट को प्रतिबंधित कर दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

AAP ने किया प्रदर्शन

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रदर्शन का एलान किये जाने के मद्देनजर यहां रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी. वहीं, पुलिस ने बताया कि आप ने प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली है. 

दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर होने वाले प्रदर्शन के कारण यातायात पुलिस ने परामर्श भी जारी किया है. साथ ही निकटतम आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास की अनुमति नहीं दी गई है. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी

यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के कारण डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा. डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है. कृपया इन सड़कों पर जाने से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं." 

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि भाजपा मुख्यालय के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भाजपा मुख्यालय के पास स्थित आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास बंद कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह जैसे आप नेताओं को जेल भेजने का 'खेल खेलने' का आरोप लगाया.