दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, अब लाइन में लगे बिना UPI से भी मिलेगा टिकट
Delhi Metro UPI Payment: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले पैसेंजर्स अब UPI के माध्यम से बिना कैश का इस्तेमाल किए टिकट खरीद सकते हैं.
Delhi Metro UPI Payment: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है. अब आप UPI के माध्यम से पेमेंट करके भी टिकट वेंडिंग मशीन या टिकट काउंटर से टिकट ले सकते हैं. इसके लिए पहले आपको TVM में कैश डालना पड़ता था. अब ये भुगतान यूपीआई ऐप के जरिए QR कोड स्कैन करके भी किया जा सकता है. टिकट काउंटरों पर लोगों को भीड़ को कम करने के लिए मेट्रो ने स्टेशनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाया है. अभी तक इसमें कैश डालने पर आप अपने डेस्टिनेशन के लिए टिकट प्राप्त कर सकते थे. हालांकि, नोएडा और गाजियाबाद के कुछ रेलवे स्टेशनों पर इस सर्विस को पहले ही शुरू किया जा चुका है. इसके साथ ही अब काउंटरों पर भी आप UPI से भुगतान कर सकते हैं.
राजीव चौक से हुई शुरूआत
DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से इस सर्विस की शुरूआत की. इस अवसर पर जीन-मार्क रेनॉड, एमडी, मेसर्स रेवेन्यू कलेक्शन सिस्टम्स (थेल्स), फ्रांस एसएएस और अभय शर्मा, मुख्य व्यवसाय अधिकारी, मेसर्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड और अन्य वरिष्ठ डीएमआरसी अधिकारी भी उपस्थित थे.
टिकट लेना होगा आसान
आजकल लोग अपनी छोटी-बड़ी हर जरूरतों के लिए UPI का इस्तेमाल करने लगे हैं. शॉपिंग मॉल से लेकर, किराना स्टोर और सब्जी मंडी में भी लोग UPI से पेमेंट करना पसंद करते हैं. दिल्ली-एनसीआई नेटवर्क के स्टेशनों पर मशीनों को अपग्रेड करने के बाद अब पैसेंजर्स अपने स्मार्टफोन से UPI के जरिए स्मार्ट कार्ड का रिचार्ज कर सकते हैं और QR टिकट भी खरीद सकते हैं. इससे उन्हें खुले पैसे रखने की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी.
125 स्टेशनों पर सर्विस
DMRC देश की पहली मेट्रो सर्विस थी, जिसने 208 में पहली बार नोएडा और गाजियाबाद के चुनिंदा TVM पर इस यूपीआई सर्विस को शुरू किया था. अब इस नेटवर्क को आगे बढ़ाया जा रहा है. वर्तमान में 125 से अधिक स्टेशनों पर TVM को पहले ही अपग्रेड किया जा चुका है, जो टिकटिंग सर्विस को आसान बनाते हैं और पैसेंजर्स को एक सुविधाजनक सफर देते हैं. एक हफ्ते के भीतर इनकी संख्या को और बढ़ा दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें