Delhi Metro: द्वारका सेक्टर 21 से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सर्विस का होगा विस्तार, IICC तक मिलेगी मेट्रो सेवा
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने द्वारका सेक्टर 21 पर अपनी सेवा का विस्तार कर रहा है. द्वारका सेक्टर 21 और आगामी इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के बीच एक मेट्रो सेगमेंट जुलाई तक चालू हो सकता है.
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से चलने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. द्वारका सेक्टर 21 से मेट्रो सेवा का विस्तार हो रहा है. Delhi Metro के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से लेकर IICC मेट्रोस स्टेशन पर ट्रायल रन शुरू हो गया है. DMRC प्रमुख विकास कुमार ने कहा कि द्वारका सेक्टर 21 और आगामी इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के बीच एक मेट्रो सेगमेंट जुलाई तक चालू हो सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्या है IICC मेट्रो स्टेशन
द्वारका सेक्टर 25 (IICC) एक भूमिगत मेट्रो स्टेशन (underground metro station) है और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के माध्यम से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को द्वारका सेक्टर 21 से जोड़ने वाली वर्तमान में ऑपरेशनल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तार है.
DMRC ने बताया कि मेट्रो के इस सेगमेंट के पूरा होने के साथ नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-25 (IICC) एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन कॉरिडोर 24.70 किलोमीटर लंबा हो जाएगा.
अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर दो किलोमीटर लंबे द्वारका सेक्टर-21 से द्वारका सेक्टर-25 (IICC) मेट्रो सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है. ट्रायल रन के दौरान, सिग्नलिंग सिस्टम का परीक्षण किया जाता है. ट्रायल रन के पूरा होने के बाद मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (CMRS) सहित विभिन्न अनुमोदन अधिकारियों द्वारा अनिवार्य निरीक्षण (mandatory inspections) किया जाएगा. ऑपरेशन की मंजूरी मिलने के बाद इस सेक्शन को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.
क्या है IICC
इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) को भारत के सबसे बड़े प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस सेंटर का निर्माण कार्य अभी चल रहा है. एक बार पूरा बनने के बाद यह कन्वेंशन सेंटर, ऑडिटोरियम, होटल, ऑफिस स्पेस और अन्य रिटेल स्पेस जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन के गेट आईआईसीसी के अंदर और बाहर खुलेंगे.