Delhi Metro Update: दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं, तो ध्यान दें. अगले चार महीने तक पैसेंजर्स को समयपुर बादली से लेकर जहांगीरपुरी तक मेट्रो को सिंगल ट्रैक पर चलने की मंजूरी होगी. दिल्ली मेट्रो की ‘मैजेंटा लाइन’ के विस्तार के चौथे फेज का काम पूरा करने के लिए समयपुर बादली और जहांगीरपुरी स्टेशनों के बीच 'येलो लाइन' पर चार महीने तक एक ही ट्रैक से मेट्रो ट्रेन की आवाजाही होगी. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि रात 10 बजे से सुबह सात बजे तक सेवा प्रभावित रहेगी.

चार महीने चलेगा काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच येलो लाइन पर मेट्रो ट्रेन की आवाजाही रात 10 बजे से सुबह सात बजे तक एक ही ट्रैक पर होगी. मैजेंटा लाइन विस्तार के चौथे चरण के कार्य के निष्पादन के लिए यह आदेश गुरुवार (18.4.2024) से चार महीने की अवधि के लिए प्रभावी है."

 

इन चार स्टेशनों पर होगी दिक्कत

येलो लाइन, दिल्ली के समयपुर बादली को हरियाणा के मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम से जोड़ती है. समयपुर बादली से लेकर जहांगीरपुरी तक येलो लाइन पर कुल चार स्टेशन (समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर18-19, हैदरपुर बादली मोड़, जहांगीरपुरी) पड़ता है.