Delhi Metro का ये टूरिस्ट कार्ड है कमाल, सिर्फ 200 रुपये में होगा दिल्ली मेट्रो में अनलिमिटेड सफर
Tourist Smart Card: DMRC के स्मार्ट टूरिस्ट कार्ड के जरिए आप अनलिमिटेड बार दिल्ली मेट्रो के अंदर सफर कर सकते हैं.
Tourist Smart Card: देश की राजधानी दिल्ली के अंदर सफर करने के लिए दिल्ली मेट्रो एक बहुत शानदार ऑप्शन है. ट्रैफिक से बचाने के साथ ही ये आपकी जेब पर भी कम भार डालती है. ऐसे में अगर आप दिल्ली घूमने के लिए मेट्रो का इस्तेमार करते हैं, तो आपको लिए DMRC का 'टूरिस्ट कार्ड' एक बेहद किफायती ऑप्शन हो सकता है. इस टूरिस्ट कार्ड के जरिए आप कम बजट में दिनभर ट्रैवल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस टूरिस्ट कार्ड के कितने फायदे हैं.
कहां मिलेगा दिल्ली मेट्रो का 'टूरिस्ट कार्ड' ?
दिल्ली मेट्रो (DMRC) के किसी भी स्टेशन पर जाकर आप ये टूरिस्ट कार्ड (Delhi Metro Tourist Card) बनवा सकते हैं. एक दिन या तीन दिन की वैलिडिटी वाले इस कार्ड के साथ आप दिल्ली मेट्रो के अंदर अनलिमिटेड बार सफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा.
कार्ड की क्या है कीमत ?
एक दिन की वैलिडिटी वाले टूरिस्ट कार्ड (Tourist Card) की कीमत 150 रुपये है, जिसमें 50 रुपये रिफंडेबल है और तीन दिन वाले टूरिस्ट कार्ड की कीमत 500 रुपये है. इस कार्ड में भी 50 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के शामिल हैं. इस टूरिस्ट कार्ड का इस्तेमाल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन पर अनलिमिटेड बार किया जा सकता है.
'दिल्ली मेट्रो रेल' ऐप की भी ले सकेंगे मदद
टूरिस्ट अपने ट्रैवल प्लान बनाने के लिए 'दिल्ली मेट्रो रेल' के ऑफिशियल ऐप (DMRC App) भी डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप में होम पेज पर 'टूर गाइड' के नाम से एक डेडिकेटेड सेक्शन भी शामिल है. इसमें टूरिस्ट दिल्ली में मौजूद किसी भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन के आसपास के सभी स्टेशनों की लिस्ट देख सकते हैं.