दिल्ली मेट्रो में होने जा रहा बड़ा बदलाव, आधा दर्जन ट्रेनों का बदल गया वक्त , नोट कर लें नई टाइमिंग्स
Delhi Metro Timings: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार से फेज-III कॉरिडोर पर मेट्रो सेवाओं के शुरुआती समय में बदलाव किया है. जानिए नया टाइम टेबल.
DMRC Metro Timings: दिल्लीवासियो के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार से फेज-III कॉरिडोर पर मेट्रो सेवाओं के शुरुआती समय में बदलाव किया है. रविवार 25 अगस्त 2024 से, इन कॉरिडोर पर मेट्रो सेवाएं सुबह 8:00 बजे के बजाय सुबह 6:00 बजे से शुरू होंगी. दिल्ली मेट्रो के मुताबिक इस बदलाव से दिल्ली वासियों के साथ-साथ रविवार को होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स और कैंडिडेट्स को फायदा होगा.
DMRC Metro Timings: सुबह छह बजे से चलेंगी दिल्ली मेट्रो की ये ट्रेनें
लाइन 1 में दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल की मेट्रो सुबह आठ बजे के बजाए सुबह 6:00 बजे से चलेगी. लाइन 3 की नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी की मेट्रो सुबह 6:00 बजे से चलेगी. लाइन 5 मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह तक चलने वाली मेट्रो सुबह आठ बजे के बजाए सुबह 6:00 बजे से चलेग. लाइन 6 की बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह तक चलने वाली मेट्रो सुबह आठ बजे की जगह अब सुबह 6:00 बजे से ही चलेगी.
DMRC Metro Timings: रविवार से बदल गई मजलिस पार्क से शिव विहार तक चलने वाली मेट्रो की टाइमिंग्स
लाइन 7 की मजलिस पार्क से शिव विहार तक चलने वाली मेट्रो की टाइमिंग्स रविवार से बदल गई है. ये मेट्रो अब सुबह आठ बजे के बजाए सुबह 7:00 बजे से चलेगी. लाइन 8 की बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट तक चलने वाली मेट्रो सुबह आठ बजे के बजाय एक घंटा पहले यानी सुबह 7:00 बजे से चलेगी. लाइन 9 की ढांसा बस स्टैंड से द्वारका चलने वाली मेट्रो को आप सुबह आठ बजे के बजाय अब सुबह 7:00 बजे से ही पकड़ सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'प्रतियोगी परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स और आवेदक दिल्ली-एनसीआर में अपने परीक्षा केंद्रों तक आसानी से और सुविधाजनक तरीके से पहुंचने में मदद मिलेगी. वहीं, दिल्ली मेट्रो नेटर्वक के दूसरे कॉरिडोर अपने पुराने वक्त यानी सुबह छह बजे से चलेगी.'