Delhi Metro Ticket on Amazon Pay: दिल्ली मेट्रो के यात्री अब ऑनलाइन भुगतान मंच ‘अमेजन पे’ के जरिये अपने मोबाइल फोन पर क्यूआर टिकट ले सकते हैं. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने अमेजन पे के साथ साझेदारी की घोषणा की. 

कैसे मिलेगा QR टिकट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए ग्राहक को अमेजन पे टैब के तहत दिल्ली मेट्रो QR टिकट का विकल्प चुनना होगा. फिर उन्हें ‘कहां से’ और ‘कहां तक’ जाने वाले स्टेशनों का चयन करना होगा. वे ऑनलाइन भुगतान कर अपने मोबाइल फोन पर फौरन ही क्यूआर टिकट हासिल कर सकते हैं. 

 

कहीं से भी बुक करा लें टिकट 

अधिकारियों ने कहा कि इस अनूठी टिकट व्यवस्था की मदद से यात्री चलते-फिरते हुए मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं. यह दिल्ली मेट्रो से रोजाना सफर करने वाले लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए एक त्वरित, संपर्क-रहित और परेशानियों से मुक्त करने वाला अनुभव प्रदान करता है. 

अधिकारियों के मुताबिक, यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर घुसने और निकलने के लिए स्वचालित किराया संग्रह (AFC) द्वार पर अपने स्मार्टफोन को क्यूआर कोड स्कैनर के सामने रखना होगा. 

दिल्ली मेट्रो ने की अमेजन पे से साझेदारी

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने इस मौके पर कहा, "क्यूआर टिकट के लिए अमेजन पे के साथ साझेदारी करने से दैनिक यात्राएं अधिक कुशल और सुविधाजनक हो जाएंगी. इससे सुविधा मिलती है, कागज़ की बर्बादी में कमी आती है और हमारे पर्यावरण-अनुकूल प्रयासों को समर्थन मिलता है."

अमेजन पे इंडिया की निदेशक अनुराधा अग्रवाल ने कहा, "हम अमेजन पे पर मेट्रो क्यूआर टिकट प्रणाली शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं, जो लाखों लोगों के लिए आवागमन को आसान बना देगा. इससे टोकन लेने और टिकट लेते समय खुले पैसे लौटाने की जरूरत खत्म हो जाती है."

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि मेट्रो दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न मार्गों पर प्रतिदिन लगभग 65 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. ऐसे में यह नई टिकट व्यवस्था उनके लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी.