दिल्ली मेट्रो (DMRC) का द्वारका - नजफगढ़ कॉरिडोर जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. ये कॉरीडोर पूरी तरह से बन कर तैयार है. 4.295 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में तीन स्टेशन द्वारका (ब्लू लाइन से इंटरचेंज), नंगली और नजफगढ़ शामिल हैं. इस कॉरिडोर के खुलने के बाद, दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 274 स्टेशन सहित 377 किलोमीटर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा अक्वा लाइन को मिलाकर) लंबा हो जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द्वारका - नजफगढ़ कॉरिडोर के ये हैं फीचर

  • लंबाई: 4.295 किलोमीटर
  • 4.295 किलोमीटर लम्बे इस कॉरीडोर में 2.754 किलोमीटर एलिवेटेड टैक है और 1.541 किलोमीटर अंडरग्राउंड ट्रैक है.
  • इस लाइन का कलर कोड ग्रे है
  • इस कॉरीडोर में 03 स्टेशन द्वारका (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज), नंगली और नजफगढ़ हैं. नजफगढ़ अंडरग्राउंड स्टेशन है जबकि द्वारका और नंगली एलिवेटेड स्टेशन हैं.  
  • इस कॉरीडोर को 1.18 कि.मी. आगे ढांसा बस स्टैंड तक बढ़ाया जाएगा. इस सेक्शन के दिसम्बर 2020 तक पूरा होने कर लिया जाएगा.  

    

द्वारका मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज हब बनेगा

  • द्वारका मेट्रो स्टेशन जो द्वारका सबसिटी को नजफगढ़ इलाके से जोड़ेगा, अब इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाएगा. द्वारका सैक्टर-21 के बाद द्वारका सब सिटी में, द्वारका दूसरा इंटरचेंज स्टेशन होगा.

    

नजफगढ़ स्टेशन को डम्बल के आकार में बनाया गया है

  • नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन नजफगढ़ इलाके के काफी व्यस्त रहने वाले दिल्ली गेट इंटरसेक्सन पर है. स्टेशन का निकास मुख्य नजफगढ़ रोड पर है जिसके बगल में मार्केट एरिया के साथ साथ कई सरकारी स्कूल हैं. ऐसे में यहां पर जगह की कमी थी इसलिए, अंतिम स्टेशन बॉक्स को डम्बल का आकार देते हुए बनाया गया है.

यहां लगा है सोलर प्लांट

  • इस कॉरीडोर के तीनों स्टेानों की छत के ऊपर सोलर पावर प्लांट लगाए गए हैं. ये सोलरप्लांट 597 KWp बिजली बनाएगा. फिलहाल दिल्ली मेट्रो कुल 30 MWp सोलर पावर का उत्पादन कर रही है.
  • द्वारका मेट्रो स्टेशन     -    175 KWp
  • नजफगढ़ डिपो          -    182 KWp
  • नंगली मेट्रो स्टेशन      -    240 KWp

हर 7 मिनट 30 सेकेंड पर मिलेगी मेट्रो

  • द्वारका - नजफगढ़ सेक्शन पर पीक ऑवर के दौरान 7 मिनट 30 सेकेंड की फ्रीक्वेंसी पर ट्रेन सेवा उपलब्ध रहेगी. इस सेक्शन पर मेट्रो में कुल 6 मिनट 20 सेकेंड का यात्रा समय लगेगा.