Delhi Metro Skywalk: दिल्लीवासियों के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मेट्रो स्टेशन जाना अब पहले से कहीं आसान होने जा रहा है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के बीच कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए एक डेडिकेटेड स्काईवॉक का निर्माण किया गया है. जनता के लिए इसे शनिवार से खोला दिया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि सबसे व्यस्त हबों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, येलो लाइन में नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए DMRC द्वारा उत्तर रेलवे (Northern Railway) के सहयोग से एक डेडिकेटेड स्काईवॉक का निर्माण किया गया है.

 

अजमेरी गेट को येलो लाइन से जोड़ेगा स्काईवॉक

अधिकारियों ने बताया कि यह नया स्काईवॉक रेलवे स्टेशन के अंदर बने फुट ओवर ब्रिज का एक्सटेंशन है, जो स्टेशन के अजमेरी गेट साइट को येलो लाइन पर नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट लाइन से जोड़ता है. इसमें मल्टी लेवल पार्किंग साइड भी हैं. यात्रियों के बाहर निकलने के लिए कई सारे एग्जिट गेट भी हैं.

निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के अलावा, स्काईवॉक रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर यातायात प्रवाह को सुव्यवस्थित करने में भी मदद करेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

स्काईवॉक में मिलेगी यह सुविधा

स्काईवॉक में सीसीटीवी निगरानी कैमरे, शौचालय, टिकट काउंटर, साइनेज और डीएमएक्स नियंत्रित स्वायत्त प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाओं के साथ छह एस्केलेटर प्रदान किए गए हैं.

जंतर मंतर की याद दिलाता स्काईवॉक

बेहद ही खूबसूरती से डिजाइन किए गए स्काईवॉक में एस्केलेटर और सीढ़ियां हैं, जो जंतर मंतर की याद दिलाती हैं, जिसमें आगरा स्टोन क्लैडिंग शामिल है. अधिकारियों ने कहा कि इस अनोखे स्काईवॉक का निर्माण, एक प्रमुख इंजीनियरिंग चुनौती थी. इसके साथ ही कोरोना महामारी ने भी कई सारी परेशानियों को जन्म दिया.