कोरोना वायरस (coronavirus) के खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को चलाने वाली संस्था DMRC ने मेट्रो की सेवाओं को 31 मार्च तक बंद करने का ऐलान किया है. 31 मार्च तक किसी भी रूट पर मेट्रो की सेवा उपलब्ध नहीं होगी. दिल्ली मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मेट्रो में काफी भीड़ रहती है.  ऐसे में कोराना का सक्रमण फैलने की संभावना काफी अधिक रहती है. सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने लिए दिल्ली मेट्रो ने ये फैसला लिया है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेट्रो की मेंटिनेंस का काम जारी रहेगा 

मेट्रो की सेवाएं आम लोगों के लिए बंद रहेगी लेकिन मेट्रो का आंतरिक मेंटिनेंस का काम जारी रहेगा.  साथ ही मेट्रो में सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ (CISF) की सेवाएं भी जारी रहेंगी.   जनता कर्फ्यू के चलते दिल्ली मेट्रो ने रविवार को भी अपनी सेवाओं को बंद रखा.  दिल्ली मेट्रो में रोज लगभग 30 लाख लोग यात्रा करते हैं. 

कोलकाता मेट्रो भी कैंसिल 

भारतीय रेलवे (Indian Railways)ने कोरोना वायरस (coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए कोलकाता मेट्रो रेल और कोंकण रेलवे को भी 31 मार्च की रात 12 बजे तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है.

रेलवे ने 31 मार्च तक कैंसिल की ट्रेनें 

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्री ट्रेनों की सेवाओं को सोमवार 23 मार्च 2020 से 31 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया. ये फैसला रविवार को रेल मंत्रालय में हु्ई बैठक में लिया गया. जिन यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन इस बीच करा रखा है वो टिकट कैंसिल करा कर रिफंड ले सकते हैं. यात्रियों को 21 जून तक रिफंड दिया जाएगा. गौरतलब है कि रेलवे ने शनिवार को ही कांटर टिकट के रिफंड के नियमों में छूट दी है. जो ट्रेनें रास्ते में हैं वो अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद वहां से नहीं चलायी जाएगी.  

 

 सबरबन सेवा आज रात से बंद होगी 

दिल्ली , मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में चलायी जाने वाली सबरबन ट्रेनों को भी रविवार रात से बंद कर दिया जाएगा. रेलवे पहले ही जनता कर्फ्यू के चलते रविवार को बेहद सीमित संख्या में सबरबन ट्रेनों को चला रहा है. सबरबन ट्रेनों के अलावा सभी मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें सोमवार से कैंसिल कर दी जाएंगी. रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता आरडी वाजपेयी के मुताबिक रेलवे पिछले कई दिनों से यात्रियों से यात्रा न करने की अपील कर रहा है. हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि यात्रियों को रिफंड मिलने में दिक्कत न हो. रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए ये फैसला लिया है.