इस संडे कर रहे हैं दिल्ली मेट्रो से सफर? जान लें ये बड़ा अपडेट, वरना हो सकती है परेशानी
DMRC Maintenance work: दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन में रखरखाव के कारण रविवार 30 अप्रैल को दो घंटे तक सेवाएं सीमित रहेगी. जानिए किन स्टेशनों में चलेगा काम. कैसे करें अपनी जर्नी प्लान.
Delhi Metro reschedule: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्री ध्यान दें. मेटेंनेस से जुड़े काम के कारण रविवार 30 अप्रैल को एयरपोर्ट लाइन की सेवाएं कुछ स्टेशनों में दो घंटे तक सीमित रहेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने इसकी शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों के मुताबिक रविवार को ट्रैक के रखरखाव का काम किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक यात्रीगण अपनी जर्नी इसी शेड्यूल के अनुसार प्लान करें.
धौला कुआं और एयरोसिटी में होगा रखरखाव का काम
DMRC द्वारा जारी बयान के मुताबिक मेट्रो के ट्रैक के रखरखाव का काम धौला कुआं और दिल्ली एयरोसिटी सेक्शन में सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक चलेगा. इन दो घंटों में मेट्रो की सेवाएं सीमित रहेगी. धौला कुआं से लेकर एयरपोर्ट टी3 स्टेशन तक ट्रेन सिंगल लाइन पर दौड़ेगी. दूसरे ट्रैक पर काम चल रहा होगा. वहीं, एयरपोर्ट से द्वारका सेक्टर 21 और धौला कुआं से नई दिल्ली स्टेशन तक मेट्रो का सामान्य परिचालन जारी रहेगा.
दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को दी ये सलाह
दिल्ली मेट्रो के बयान के मुताबिक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर इन दो घंटों में सफर कर रहे यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं. डीएमआरसी के मुताबिक सुबह साढ़े सात बजे से टाइम टेबल के मुताबिक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का सामान्य परिचालन शुरू हो जाएगा. आपको बता दें कि डीएमआरसी ने मार्च 2023 में एयरपोर्ट एक्सप्रेस में चलने वाली ट्रेन की गति को बढ़ा दिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एयरपोर्ट लाइन पर पहले ट्रेन 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी. इसे बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा कर दिया गया था. इसके बाद नई दिल्ली से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का सफर महज 17 मिनट में तय हो रहा है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन हाई स्पीड मेट्रो कॉरिडोर के रूप में विकसित की गई है.