Delhi Metro QR Code: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. DMRC ने आज यानी 8 मई 2023 से सभी लाइनों पर QR कोड आधारित पेपर टिकट का ऑप्शन शुरू किया है. अब यात्री को टोकन के लिए लाइन में लगने की जरुरत नहीं होगी. वे आसानी से  QR कोड की मदद से सफर कर सकते हैं. इससे मेट्रो में एंट्री और एग्जिट करना काफी आसान हो जाएगा. इस प्लान को जल्द ही लागू करने की योजना है. जानें कैसे करेगा काम मेट्रो में एंट्री के लिए मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. स्कैन करते ही मेट्रो में एंट्री और एग्जिट के दरवाजे तुरंत खुल जाएंगे. इसके लिए आपको QR बेस्ड पेपर टिकट को पास में रखना जरूरी होगा. फोन में टिकट का फोटो रखना मान्य नहीं होगा. ऐसा करने पर पकड़े जाने पर आपसे फाइन वसूला जाएगा. समस्या आने पर पैसा होगा वापस अगर आप  QR बेस्ड पेपर टिकट लेते हैं तो आपको स्टेशन से टिकट जारी किया जाएगा. इस टिकट की ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपने जिस स्टेशन से टिकट लिया है उसी उसी स्टेशन से यात्री एंटर करना होगा. किसी और स्टेशन से एंटर करने पर आपको अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. टिकट लेने के 60 मिनट के अंदर स्टेशन में एंटर करना होगा, इसके बाद अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. वह टिकट अमान्य हो जाएगा और न तो यात्री को स्टेशन से प्रवेश मिलेगा और न ही कोई रिफंड दिया जाएगा.अगर यात्री ने जिस स्टेशन के लिए टिकट खरीदा है, वहां नहीं निकलकर दूसरे किसी स्टेशन से निकलना चाहा तो गेट नहीं खुलेगा. कई जगहों पर किया जा रहा ट्रायल डीएमआरसी ने हाल के दिनों में अपनी सभी लाइनों पर धीरे-धीरे क्यूआर टिकट का ट्रायल किया किया है. इसके अलावा, क्यूआर आधारित पेपर टिकट जारी करने के लिए टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम) के कई स्टेशनों पर लगाए जा रहे हैं. इस साल के जून के अंत तक पूरे नेटवर्क के सभी एएफसी गेटों को क्यूआर कोड के अनुरूप बनाने का भी लक्ष्य है.