New Year Eve: देश भर में नए साल के आगाज को लेकर धूम दिख रही है. दिल्ली में भी नए साल को लेकर हर जगह तैयारियां दिख रही है. इसी के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है और प्रशासन एलर्ट पर है. इसी को देखते हुए मेट्रो ने नए साल के लिए कुछ एडवायजरी जारी की है. मेट्रो ने जारी की एडवायजरी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपने एडवायजरी में बताया कि  नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर 2023) पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9:00 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी.  यात्रियों से अनुरोध है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं. बाकी मेट्रो नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी.यात्रियों से अनुरोध है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं. बाकी मेट्रो नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी.

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं दिल्ली यातायात पुलिस नये साल की पूर्व संध्या पर वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 2,500 पुलिसकर्मियों और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के लिए  250 दलों को तैनात करेगी.दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार इन जगहों पर वाहनों को जाने के लिए नहीं होगी अनुमति.दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक किसी भी वाहन को गोल चककर मंडी हाउस, गोल चककर बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी तल, मिंटो रोड - दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आर.के.आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल चककर गोल मार्केट, गोल चक्कर जी.पी.ओ, नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड -फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन, गोल चक्कर विंडसर प्लेस से आगे कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कनॉट प्लेस पर ऐसी होगी पार्किंग की व्यवस्था कनॉट प्लेस के अंदर, बीच या बाहरी सर्कल में वैध पास रखने वालों को छोड़कर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी.  पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉटप्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा. गलत तरीके से पार्क की गई गाड़ियों को हटा दिया जाएगा और उपयुक्त कार्यवाही की जायेगी. मोटर चालक कनॉट प्लेस के आसपास इन स्थानों पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं . Delhi Traffic Advisory for New Year Eve: नई दिल्ली स्टेशन जाने के लिए इन रूट्स का करें इस्तेमाल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रभावित नहीं है. दक्षिणी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए इन रूट्स का इस्तेमाल करें. • राम मनोहर लोहिया- पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग-रानी झांसी रोड- गोल चककर झंडेवालान- देशबंधु गुप्ता रोड. • गोल चककर जीपीओ- काली बाड़ी मार्ग- मंदिर मार्ग- रानी झांसी रोड- गोल चककर झंडेवालान-देशबंधु गुप्ता रोड. • गोल चककर विंडसर प्लेस- फिटोजशाह टोड- मंडी हाउस- 'डब्ल्यू प्वाइंट- 'ए' प्वाइंट-डीडीयू मार्ग- भवभूति मार्ग. • कनॉट प्लेस-चेम्सफोर्ड रोड से प्रवेश वर्जित रहेगा. • मोटर चालक अजमेरी गेट की ओर से दूसरा प्रवेश द्वार ले सकते हैं. वे पहाड़ गंज - शीला सिनेमा या अजमेटी गेट- जे.एल.एन. मार्ग की ओर से बी.एस.जेड. मार्ग- दिल्ली गेट के माध्यम से स्टेशन तक पहुंच सकते हैं. Delhi Traffic Advisory for New Year Eve: उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली आवाजाही के लिए सुझाए गए मार्ग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक मोटर चालकों को उपलब्ध उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है: • आईएसबीटी से आश्रम तक रिंग रोड या • आश्रम तक पहुंचने के लिए दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड से होकर और इसके विपरीत या • ISBT, रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड और उससे आगे के माध्यम से या • रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, रिंग रोड होते हुए.