Delhi Metro के अंदर ‘Reels’ बनाने पर लगी रोक, DMRC ने ट्वीट कर दी चेतावनी
Delhi Metro Viral Video: अगर आप भी Delhi Metro में रील्स बनाते हैं तो अब आप यह नहीं कर पाएंगे. दरअसल, DMRC ने ट्वीट कर इस पर रोक लगाने की बात की है.
Delhi Metro के अंदर ‘Reels’ बनाने पर लगी रोक, DMRC ने ट्वीट कर दी चेतावनी
Delhi Metro के अंदर ‘Reels’ बनाने पर लगी रोक, DMRC ने ट्वीट कर दी चेतावनी
Delhi Metro Viral Video: अगर आप भी Delhi Metro में रील्स बनाते हैं तो अब आप यह नहीं कर पाएंगे. दरअसल, DMRC ने ट्वीट कर इसपर रोक लगाने की बात की है. अक्सर दिल्ली मेट्रो के रील्स सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. कभी किसी के डांस का वीडियो सामने आता है तो कभी कुछ वल्गर वीडियो सोशल मीडिया वायरल होते रहता है. लोगों को लगता है कि इस तरह के रील्स से वे काफी मशहूर हो जाएंगे.
Open your camera, Na Na Na! #DelhiMetro pic.twitter.com/6hT6jxC007
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 16, 2023
DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी
DMRC ने ट्वीट कर बताया कि इस तरह के रील्स बनाने पर रोक लगा दी गई है. DMRC ने लोगों को काफी अनोखे अंदाज में आगह किया है कि इस तरह की कोई भी हरकत न करें जिससे यात्रियों को असुविधा होती हो. अपने ट्वीट में डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ओपेन योर कैमरा, ना ना ना .’’ इस ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिस पर लिखा है - ‘‘जॉनी, जानी ! यस पापा, मेकिंग रील इन मेट्रो, नो पापा.’’
पहले भी कई वीडियो हुए हैं वायरल
आपको बता दें कि अक्सर दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अभी हाल में एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके बाद डीएमआरसी ने यात्रियों से निवेदन किया था कि इस तरह की हरकत मेट्रो में न करें.
सादे वेश में गश्त करेंगे सुरक्षा कर्मियों
ऐसी हरकत पर मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर सादे वेश में सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त कर गश्त बढ़ाने का फैसला किया है. DMRC ने इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हाल में दिल्ली पुलिस को कोच के अंदर गश्त लगाने के लिए कहा है.
मेट्रो के अंदर लगेंगे कैमरे
कुछ पुरानी ट्रेनों को छोड़कर मेट्रो की सभी लाइनों में कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. किसी भी तरह की 'आपत्तिजनक गतिविधि की निगरानी' के लिए वर्तमान में जारी आधुनिकीकरण की प्रक्रिया के दौरान इन कोच में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इन प्रयासों से मेट्रो ट्रेन के अंदर महिलाओं समेत अन्य पैसेंजर्स को होने वाली असुविधाओं को दूर किया जा सकेगा.
12:57 PM IST