दिल्ली मेट्रो से करते हैं सफर, लंबी-लंबी लाइन में लगने के लिए रहें तैयार, DMRC ने दिया अपडेट
Delhi Metro, Independence Day Checking: दिल्ली मेट्रो ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जानिए क्या कहा दिल्ली मेट्रो ने.
Delhi Metro, Independence Day Checking: आप यदि दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो छह अगस्त 2024 से स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) तक लंबी-लंबी लाइन में लगने के लिए तैयार रहें. दिल्ली मेट्रो ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है. दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि सुरक्षा इंतजामों के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने एडवाइजरी में कहा है कि यात्री CISF को जांच में सहयोग करें.
DMRC Security: CISF द्वारा यात्रियों की सुरक्षा जांच कर दी है तेज, पीक आवर्स में हो सकती है परेशानी
DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, '15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है. इसके मद्देनजर, कल यानी 6 अगस्त 2024 (मंगलवार) से मेट्रो स्टेशनों पर सीआईएसएफ द्वारा यात्रियों की सुरक्षा जांच और तेज कर दी जाएगी. इसके परिणामस्वरूप स्वतंत्रता दिवस तक खासकर पीक आवर्स के दौरान कुछ मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें लग सकती हैं. इसलिए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इसी अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.'
DMRC Security: 10 दिन के दौरान अपनी यात्रा को दें अतिरिक्त समय
दिल्ली मेट्रो ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'अगले 10 दिनों के दौरान अपने आवागमन के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें. यात्रियों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें.' 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री हर साल भाषण देते हैं. इसके अलावा तीनों सेनाओं की तरफ से सलामी पेश की जाती है. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी के सभी सड़कों, रेलवे स्टेशन, मेट्रो, एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी जाती है.
IRCTC की वेबसाइट पर कर सकते हैं दिल्ली मेट्रो के टिकट की बुकिंग
आपको बता दें कि DMRC ने IRCTC और CRIS से हाथ मिलाया था. इससे अब दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स IRCTC के वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक कर सकेंगे. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स भी अब भारतीय रेलवे जैसे ट्रैवल के 120 दिन पहले तक मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, एक बार लिया हुआ टिकट कुल 4 दिन के लिए भी वैलिड रहेगा. जिसका मतलब है कि अगर आपने 22 अगस्त के लिए टिकट लिया तो ये 21 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक वैलिड रहने वाला है.