Delhi Metro Diwali Rush: दिवाली के दिन अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले हैं, तो DMRC ने आपको बड़ी राहत दी है. दिवाली के दौरान मेट्रो में पैसेंजर्स की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली मेट्रो मंगलवार और बुधवार को एक्स्ट्रा 60 फेरे चलाने वाली है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इस दौरान लोगों से ट्रैवल के नियमों को फॉलो करने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने का आग्रह किया है. 

दिल्ली मेट्रो चलाएगी 60 स्पेशल फेरे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DMRC ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि पैसेंजर्स के लिए आसान और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) मंगलवार और बुधवार को 60 एक्स्ट्रा सर्विस चलाने की तैयारी कर रही है. बता दें कि मेट्रो की रोजाना करीब 4,000 यात्राएं होती हैं.

 

इसमें कहा गया है, "चाहे आप त्योहारी बाजारों में जा रहे हों, दोस्तों और परिवार से मिलने जा रहे हों, या बस शहर घूम रहे हों, मेट्रो का चयन करके यातायात और प्रदूषण से बचें. आइए इस त्योहारी सीजन को हर सवारी के साथ परेशानी मुक्त और टिकाऊ बनाएं."

288 स्टेशनों से लाखों पैसेंजर करते हैं ट्रैवल

दिल्ली मेट्रो से हर दिन लाखों पैसेंजर्स ट्रैवल करते हैं. कुल 12 लाइन और 393 किलोमीटर लंबे फैले नेटर्वक में दिल्ली मेट्रो 288 स्टेशनों पर अपनी सर्विस देती है. इसमें दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम भी शामिल है.