Delhi metro colour code: दिल्ली मेट्रो (Delhi metro) में सफर करने वाले लोग अक्सर रेड, ब्लू, वॉयलेट लाइन को लेकर परेशान रहते हैं. रोज दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले भी मेट्रो की लाइन( Metro Lines) और इसके रंगों को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा कंफ्यूजन उन लोगों को होती है जो पहली बार दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं. उन्हें काफी दिक्कत होती है. अगर आप भी इन रंगों को लेकर परेशान हैं तो यह खबर खास आपके लिए है. क्योंकि मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट राजधानी में सफर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. सबसे पहले शरू हुई थी रेड लाइन मेट्रो दिल्ली मेट्रो में कुल 12 रंग की लाइन्स हैं. इन 12 लाइनों में एक सिल्वर लाइन भी है जिस पर अभी काम चल रहा है. दिल्ली की पहली लाइन, रेड लाइन थी जिस पर पहली मेट्रो चली थी. रेड लाइन की मेट्रो रिठाला से शहीद स्थल तक जाती है जिसके बीच में 29 स्टेशन हैं. दिल्ली मेट्रो में आज के समय में कुल 286 स्टेशन मौजूद हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रंगों के नाम पर क्यों रखे गए हैं रूट? क्या आपने कभी सोचा है कि दिल्ली मेट्रो के सभी रूट्स के नाम किसी ना किसी रंग पर क्यों रखे गए हैं. दरअसल, दिल्ली मेट्रो हर कैटेगरी के लोग सफर करते हैं. ऐसे में जो पढ़ नहीं सकता, वे कलर कोड से रूट को आसानी से समझ जाएगा. हर लाइन को अलग रंग से पहचान दी गई है, जिससे यात्री अपनी लाइनों को आसानी से याद रख सकें. अभी तक इंद्रधनुष के रंगों पर मेट्रो के नाम रख दिए गए हैं. दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग क्या है? दिल्ली मेट्रो सेवाएं सुबह 05:30 बजे शुरू होती हैं और 11:30 बजे तक चलती हैं. दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट लाइन सुबह 04:45 बजे शुरू होती है और 11:30 बजे तक सेवा चालू रहती है. कौन सी हैं वो 12 लाइनें? 1. येलो लाइन- येलो लाइन समयपुर बादली से शुरू होकर हुडा सिटी सेंटर तक जाती है. 2. रेड लाइन-मेट्रो की पहली लाइन रेड थी, इसके बाद रंगों का विस्तार हुआ.रिठाला से शुरू होकर रेड लाइन गाजियाबाद के शहीद स्थल तक जाती है. 3. ब्लू लाइन- द्वारका से शुरू होकर यह लाइन नोएडा सिटी सेंटर तक जाती है. इसके अलावा इसकी एक लाइन यमुना बैंक से कटकर वैशाली की तरफ जाती है. 4. वॉयलेट लाइन- यह लाइन कश्मीरी गेट से शुरू होकर राजा मेहर सिंह तक जाती है. 5. ग्रीन लाइन- कीर्ति नगर से शुरू होकर ग्रीन लाइन बहादुरगढ़ तक जाती है. 6. मजेंटा लाइन- मजेंटा लाइन जनकपुरी वेस्ट से चलना शुरू होती है और बॉटनिकल गार्डन तक जाती है. 7. पिंक लाइन- पिंक लाइन की मेट्रो मजलिस पार्क से शुरू होकर शिव विहार तक जाती है. 8. ऑरेंज लाइन- यह एयरपोर्ट लाइन के नाम से भी मशहूर है. ऑरेंज लाइन मेट्रो नई दिल्ली से शुरू होकर द्वारका सेक्टर 21 के लिए जाती है.   9. एक्वा लाइन- यह लाइन नोएडा से होकर ग्रेटर नोएडा तक जाती है. 10. ग्रे लाइन- दिल्ली मेट्रो की यह सबसे छोटी लाइन है. यह द्वारका से होकर धंसा बस स्टैंड तक जाती है. 11. सिल्वर लाइन- इस मेट्रो लाइन का काम तेजी से चल रहा है जो दिल्ली एरोसिटी से होकर तुगलकाबाद तक चलेगी. 12. रैपिड मेट्रो- रैपिड मेट्रो  गुरुग्राम के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से होते हुए येलो लाइन में आकर मिल जाती है.