Delhi Metro ने फिर तोड़ा अपना रिकॉर्ड, एक दिन में 72 लाख से ज्यादा लोगों ने किया सफर
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मंगलवार, 13 अगस्त 2024 को पूरे नेटवर्क में 72.38 लाख यात्रियों के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक यात्री यात्राएं दर्ज कीं.
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में सबसे अधिक पैसेंजर्स लेकर जाने का कीर्तिमान हासिल किया है. मंगलवार को दिल्ली मेट्रो से एक दिन में रिकॉर्ड 72,38,271 लोगों ने सफर किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(DMRC) ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट में डेटा साझा करते हुए कहा कि उसने इस साल फरवरी के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
एक दिन में 72 लाख पैसेंजर्स ने किया ट्रैवल
दिल्ली मेट्रो ने बताया कि 13 अगस्त 2024 को DMRC ने नया राइडरशिप रिकॉर्ड हासिल किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मंगलवार, 13 अगस्त 2024 को पूरे नेटवर्क में 72.38 लाख यात्रियों के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक यात्री यात्राएं दर्ज कीं.
दिल्ली मेट्रो से इन 3 दिन सबसे अधिक लोगों ने किया सफर
दिल्ली मेट्रो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि 13 अगस्त के पहले इसी साल 13 फरवरी को सबसे अधिक लोगों ने सफर किया था. दरअसल, किसान आंदोलन के दौरान हुए किसान मोर्चे को देखते हुए उस समय 71,09,938 लोगों ने दिल्ली मेट्रो से सफर किया था. आपको बता दें कि तीसरे नंबर पर 2 दिन पहले 12 अगस्त, 2024 को 71,07,642 लोगों ने सफर किया है.
15 अगस्त को बदल गया शेड्यूल
दिल्ली मेट्रो ने बताया कि 15 अगस्त के मौके पर मेट्रो सेवाएं हर टर्मिनल स्टेशन से सभी लाइनों पर सुबह 4:00 बजे से शुरू होगी. इस दिन सुबह 6 बजे तक हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी. इसके बाद सामान्य टाइम टेबल के हिसाब से मेट्रो ट्रेन का परिचालन होगा.