Delhi MCD Elections 2022: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार, 4 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे बुधवार, 7 दिसंबर को आएंगे. दिल्ली एमसीडी चुनाव में इस बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इस चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तुलना में कमजोर नजर आ रही है. दिल्ली के एमसीडी चुनाव को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सर्विसेज में बदलाव का ऐलान किया है.

रविवार, 4 दिसंबर को सुबह 4 बजे से चलने लगेगी मेट्रो ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि दिल्ली में चुनाव के दिन यानी रविवार, 4 दिसंबर को सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे से सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. दिल्ली मेट्रो के मुताबिक सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक हर आधे घंटे पर एक मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी. फिर 6 बजे के बाद सेवाएं बाकी रविवार की तरह सामान्य रूप से मिलेंगी. दिल्ली मेट्रो अभी कुल 10 लाइनों पर सेवाएं दे रही है, जिनमें रेड लाइन, येलो लाइन, ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन, वॉयलेट लाइन, पिंक लाइन, मैजेन्टा लाइन, ग्रे लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन शामिल हैं. बताते चलें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी और शाम 5.30 तक चलेगी.

दिल्ली के 250 सीटों पर हो रहा है एमसीडी का चुनाव

दिल्ली नगर निगम के अलग-अलग जोन को मर्ज करने के बाद ये चुनाव अब 250 वॉर्ड यानी 250 सीटों पर होंगे, जिस पर कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. एमसीडी चुनाव के कुल 1349 उम्मीदवारों में से 709 महिला उम्मीदवार हैं. बताते चलें कि इस चुनाव के लिए 250 में से 42 सीटें एससी उम्मीदवार, 21 सीटें महिला एससी उम्मीदवार और 104 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व हैं.