इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अपनी नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस में नई सर्विस शुरू करने की प्लानिंग में है. नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस इंडियन रेलवे की पहली ट्रेन है, जिसे पूरी तरह से IRCTC चलाएगा. दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस को 4 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, मुंबई-अहमदाबाद के बीच तेजस को दिसंबर में शुरू किया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डायनमिक प्राइसिंग पर तय होगा किराया

दिल्ली-लखनऊ तेजस का किराया डायनमिक प्राइसिंग पर आधारित होगा. पीक और लीन सीजन या फिर त्योहार और डिमांड को देखते हुए किराया तय होगा. ट्रेन में ग्रुप टिकट बुकिंग सुविधा भी मिलेगा. लेकिन, यह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर तय होगी. किराया भले ही आम ट्रेनों से ज्यादा होगा. लेकिन, तेजस में सुविधाएं भी उसी तर्ज पर देने की तैयारी है. 

आइये जानते हैं तेजस के फीचर्स और बुकिंग संबंधित जानकारी..

1) तेजस में सबसे खास सुविधा पैसेंजर्स की जिंदगी से जुड़ी है. दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस से सफर करने वाले पैसेंजर्स को फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस मिलेगा. इसमें 25 लाख रुपए तक का कवर मिलेगा. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बुकिंग के साथ ही यह ट्रैवल इंश्योरेंस आपके टिकट पर लागू होगा. 

2) बुकिंग के साथ ही पैसेंजर्स को एक्सक्लूसिव लगेज पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी देने की भी IRCTC की तैयारी है. IRCTC एक ऐसी स्कीम लाने की तैयारी कर रहा है जिसमें वह पैसेंजर्स के घर से सामान उनकी सीट तक पहुंचाएगा. साथ ही सीट से उनके गंतव्य तक लगेज को पहुंचाया जाएगा. इसके लिए एक पेमेंट मॉड्यूल भी तैयार करने की योजना है. हालांकि, इसके लिए अभी सर्विस प्रोवाइडर के साथ चर्चा चल रही है. खास बात यह होगी कि IRCTC यात्रियों के लगेज को  भी पूरी तरह से इंश्योर्ड कराएगा. 

3) तेजस एक्सप्रेस से सफर करने वाले पैसेंजर्स को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एग्जिक्यूटिव लॉज में रुकने की भी सुविधा दी जाएगी. इसी तरह लखनऊ रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होगी. 

4) तेजस एक्सप्रेस के किराए में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी. साथ ही कोई भी मंथली या ड्यूटी पास को नहीं माना जाएगा. 5 साल से ज्यादा की उम्र वाले बच्चों का भी पूरा टिकट लेना होगा. टिकट का चार्ज उसी तरह चार्ज होगा जैसा टीनएजेर्स या एडल्ट्स के लिए होगा.

5) दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस में तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं होगी.

6) टिकट बुकिंग के लिए 120 दिन पहले तक बुकिंग कराने की सुविधा मिलती है. हालांकि, नई तेजस में सिर्फ 60 पहले तक बुकिंग कराई जा सकती है. 

7) फ्लाइट की तरह मिलने वाला मील सर्विस स्टॉफ ट्रॉली में सर्व करेंगे. चाय और कॉफी के लिए ट्रेन में वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं. मुसाफिरों के मांगने पर सीट पर ही RO का पानी मिलेगा.

8) दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन चलेगी. मंगलवार को ट्रेन नहीं चलेगी. ट्रेन दिल्ली से शाम 4:30 बजे चलेगी और रात 10:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी. 

9) पैसेंजर्स को चेयर कार की टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुक करानी होगी. ग्रुप बुकिंग के लिए एसी चेयर कार में 78 सीट की बुकिंग हो सकेगी. हालांकि, यात्रा की तारीख से तीन दिन पहले तक टिकट बुकिंग करानी होगी.