भारतीय रेलवे (Indian Railways) के 100 दिन के एक्शन प्लान के तहत IRCTC को दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने को दी गई हैं. दो में से एक तेजस ट्रेन जहां नई दिल्ली से लखनऊ जंग्शन के बीच चलेगी. वहीं, दूसरी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी. इस ट्रेन में IRCTC ऐसी सुविधाएं देने पर विचार कर रहा है जो भारतीय रेलवे की किसी और ट्रेन में नहीं दी जाती हैं. अगर आप तेजस ट्रेन में टिकट बुक कराते हैं तो आपको अपना सामान ले जाने की चिंता नहीं होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं करनी होगी सामान ले जाने की चिन्ता

IRCTC तेजस ट्रेनों में बेहद खास सुविधा को शुरू करने पर विचार कर रहा है. इस सुविधा के तहत आपने एक बार तेजस ट्रेन की कन्फर्म टिकट बुक करा ली तो IRCTC आपके घर से आपका सामान लेकर ट्रेन में आपकी सीट तक पहुंचा देगा. इसी तरह आपको जहां जाना है वहां ट्रेन के पहुंचने पर स्टेशन से आपका सामान आपके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी IRCTC की होगी. इस सुविधा के लिए IRCTC यात्रियों से मामूली शुल्क लेगा.

सामान का होगा पूरा इंश्योरेंस

इस सुविधा को शुरू करने के लिए IRCTC कुछ प्राइवेट कंपनियों से बात कर रहा है. तेजस ट्रेनों में ये सुविधा शुरू होती है तो वरिष्ठ नागरिकों और ऐसे लोग जिन्हें सामान बोझ लगता है उनके लिए ये राहत भरी सुविधा होगी. इस सुविधा के तहत यात्रियों के सामान का इंश्योरेंस भी कराया जाएगा. किसी वजह से यात्री का सामान गुम होता है तो यात्री को इंश्योरेंस के तहत हरजाना भी दिया जाएगा.

तेजस ट्रेन का इतना होगा किराया

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार तेजस एक्सप्रेस का किराया तय करने की पूरी जिम्मेदारी IRCTC के पास है. इस ट्रेन का बेसिक किराया शताब्दी से थोड़ा सा ज्यादा होगा. लेकिन इस ट्रेन में जिस तरह की सुविधाएं मिलेंगी उसके हिसाब से किराया कुछ खास अधिक नहीं होगा. वहीं तेजस एक्सप्रेस के किराए को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि ट्रेन की ज्यादातर सीटें भर जाएं . यात्रियों की मांग को देखते हुए आने वाले समय में किराए में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं.