विधानसभा चुनावों के पहले दिल्ली सरकार महिलाओं को बड़ा तोहफा दे सकती है. दसअसल दिल्ली सरकार महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने पर विचार कर रही है. सरकार की ओर से दिल्ली मट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) से यह पूछा है कि इस योजना को कैसे लागू किया जा सकता है और इसके क्या तकनीकी पहलू होंगे. यह भी पूछा गया है कि इस योजना को लागू करने के लिए मुफ्त पास या कोई अन्य विकल्प क्या हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

33 फीसदी महिला यात्री करती हैं सफर

गौरतलब है कि यदि दिल्ली सरकार इस योजना को लागू करती है तो दिल्ली मेट्रो व डीटीसी बसों कें इस योजना को लागू करने के लिए दिल्ली सराकर को साल में लगभग 1200 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. गौरतलब है दिल्ली के परिवहन मंत्री ने DMRC से पूछा है कि हर साल इस योजना को लागू करने में सरकार को कितना पैसा देना होगा. दिल्ली में मेट्रो व बसों में लगभग 33 फीसदी महिलाएं सफर करती हैं.

सरकार को 1200 करोड़ खर्च करने होंगे

एक अनुमान के अनुसार यदि दिल्ली सरकार इस योजना को लागू करती है तो मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा के लिए सरकार को करीब 1000 करोड़ रुपये का खर्च हर वर्ष आएगा. वहीं दिल्ली की डीटीसी बसों में यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार को लगभग 200 करोड़ रुपये हर वर्ष खर्च करने होंगे. यदि यह योजना लागू होती है तो दिल्ली पहला ऐसा राज्य होगा जहां महिलाओं के लिए इस तरह की सुविधा होगी.

छह महीने में लागू हो सकती है योजना

खबरों के अनुसार दिल्ली सरकार मेट्रो व बसों में यह सुविधा एक साथ लागू करना चाहती है. यदि कोई तकनीकी दिक्कत सामने नहीं आती है तो यह सुविधा अगले छह महीने में दिल्ली में लागू की जा सकती है. इन योजनाओं को लागू करने के लिए तकनीकी पहलुओं पर काम कर प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है.