3 महीने के इंतजार के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून रेलवे स्टेशन (Dehradun Railway Station) से ट्रेनों को चलाया जाना एक बार फिर शुरू कर दिया गया है. देहरादून स्टेशन से ट्रेनों को फिर से शुरू किए जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत हुई है. यात्रियों का कहना है कि जिस तरह से 3 महीने के बाद ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है. उससे वे खुश हैं. और उन्हें काफी राहत मिली है. क्योंकि आसपास के क्षेत्रों के जो यात्री बसों से यात्रा करते थे उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब ट्रेन के संचालन शुरू होने से उन्हें बस का सफर नहीं करना पड़ेगा.

 
10 नवम्बर से स्टेशन से बंद थीं ट्रेनें
राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को और लम्बा बनाया जा रहा था. इस काम के चलते स्टेशन पर ट्रेनों की सेवाएं 10 नवंबर से प्रभावित थीं. रेलवे ने इस काम को पूरा करने की डेडलाइन 7 फरवरी तय की थी. काम पूरा होने के बाद रेल मंत्रालय ने 8 फरवरी से ट्रेन को फिर से शुरू किए जाने को अनुमति दे दी. रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम (DRM) ने भी ट्रेनों को शुरू किए जाने के पहले देहरादून रेलवे स्टेशन कानिरीक्षण किया.  उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर काम की समीक्षा भी की.
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटे- मोटे काम रह गए बाकी
 रेलवे लाइन की मरम्मत और बाकी कुछ अन्य छोटे- मोटेकाम पूरा नहीं हो पाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने धीरा काम चलने पर नाराजगी जताई. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं लेकिन अभी काम पूरा नहीं हो पाया है. इसी तरह से प्लेटफार्म पर टाइल्स लगाने के काम भी बाकी है. फिलहाल उन्होंने जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
 
2 दिनों के बाद सभी ट्रेनें चलने लगेंगी
देहरादून रेलवे स्टेशन से रेलवे ने जनशताब्दी, लिंक एक्सप्रेस, राप्ति गंगा, बांद्रा नई दिल्ली दून जनशताब्दी, लाहौरी एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, हावड़ा ,नंदा देवी एक्सप्रेस और देहरादून सहारनपुर पैसेंजर जैसी ट्रेन की सेवाओं को शुरू कर दिया है. वहीं अगले 2 दिनों में बाकी सभी ट्रेन का की सेवाओं को शुरू करने की बात कही गई है. अधिकारियों का कहना है कि देहरादून के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का विस्तारीकरण किया गया है. अभी तक जहां 13 कोच की ट्रेन को चलाया जा सकता था. लेकिन अब प्लेटफार्म की लम्बाई बढ़ाए जाने के बाद से 18 कोच की ट्रेनों को भी आसानी से चलाया जा सकेगा. इससे वर्तमान ट्रेनों की तुलना में 300 से अधिक यात्री सफर कर सकेंगे. ऐसे में यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सकेगा.
 
 
 
स्थानीय टैक्सी चालकों और कारोबारियों में खुशी

पिछले तीन महीने से स्टेशन बंद होने के चलते स्थानीय चौर पर चलने वाले ऑटो और विक्रम टैक्सी चालकों की कमाई पर भी असर पड़ा था. ऐसे में स्टेशन शुरू होने पर इन्होंने काफी खुशी जताई है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनकी कमाई एक बार फिर पहले की तरह हो जाएगी. टैक्सी चालकों के मुताबिक ट्रेन के चलने की वजह से यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है.  इससे  कारोबार एक बार फिर से पटरी पर लौटने वाला है. साथ में कुली और दूसरे जो कर्मचारी स्टेशन के आस पास काम करते हैं उनके भी चेहरे खिले हुए हैं. क्योंकि राजधानी देहरादून से रोजाना तकरीबन 15 ट्रेन का संचालन होता है. और करीब 15000 यात्री रोजाना देहरादून से आते और जाते हैं ऐसे में लगातार यात्रियों की आवाजाही की वजह से स्थानीय लोगों को काफी कारोबार मिलता है. वहीं ट्रेनें बंद होने से आसपास के होटलों में भी 3 महीने से सन्नाटा छाया हुआ था. ऐसे में होटल संचालकों ने भी उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में काफी राहत मिलेगी.