देहरादून जाने-आने वालों को बड़ी राहत, रेलवे ने तीन महीने बाद शुरू की ये सेवा
3 महीने के इंतजार के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून रेलवे स्टेशन (Dehradun Railway Station) से ट्रेनों को चलाया जाना एक बार फिर शुरू कर दिया गया है. देहरादून स्टेशन से ट्रेनों को फिर से शुरू किए जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत हुई है.
3 महीने के इंतजार के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून रेलवे स्टेशन (Dehradun Railway Station) से ट्रेनों को चलाया जाना एक बार फिर शुरू कर दिया गया है. देहरादून स्टेशन से ट्रेनों को फिर से शुरू किए जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत हुई है. यात्रियों का कहना है कि जिस तरह से 3 महीने के बाद ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है. उससे वे खुश हैं. और उन्हें काफी राहत मिली है. क्योंकि आसपास के क्षेत्रों के जो यात्री बसों से यात्रा करते थे उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब ट्रेन के संचालन शुरू होने से उन्हें बस का सफर नहीं करना पड़ेगा.
पिछले तीन महीने से स्टेशन बंद होने के चलते स्थानीय चौर पर चलने वाले ऑटो और विक्रम टैक्सी चालकों की कमाई पर भी असर पड़ा था. ऐसे में स्टेशन शुरू होने पर इन्होंने काफी खुशी जताई है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनकी कमाई एक बार फिर पहले की तरह हो जाएगी. टैक्सी चालकों के मुताबिक ट्रेन के चलने की वजह से यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. इससे कारोबार एक बार फिर से पटरी पर लौटने वाला है. साथ में कुली और दूसरे जो कर्मचारी स्टेशन के आस पास काम करते हैं उनके भी चेहरे खिले हुए हैं. क्योंकि राजधानी देहरादून से रोजाना तकरीबन 15 ट्रेन का संचालन होता है. और करीब 15000 यात्री रोजाना देहरादून से आते और जाते हैं ऐसे में लगातार यात्रियों की आवाजाही की वजह से स्थानीय लोगों को काफी कारोबार मिलता है. वहीं ट्रेनें बंद होने से आसपास के होटलों में भी 3 महीने से सन्नाटा छाया हुआ था. ऐसे में होटल संचालकों ने भी उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में काफी राहत मिलेगी.