भारतीय रेलवे ने कोरोना के खतरे को देखते हुए एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को 31 मार्च तक कैंसिल किया
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (corona virus) covid 19 के खतरे को देखते हुए और ट्रेनों में बड़े पैमानें पर टिकट कैंसिल होने से एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों को 31.03.2020 तक कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. इन ट्रेनों को कब से चलाया जाएगा इस संबंध में हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (corona virus) covid 19 के खतरे को देखते हुए और ट्रेनों में बड़े पैमानें पर टिकट कैंसिल होने से एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों को 31.03.2020 तक कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. इन ट्रेनों को कब से चलाया जाएगा इस संबंध में हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा.
इन ट्रेनों की सेवाओं को कैंसिल किया गया
- 09809/09810 कोटा जं0-हज़रत निज़ामुद्दीन- कोटा जं0 विशेष एक्सप्रेस
- 12191/12192 हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर- हज़रत निज़ामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस
- 12269/12270 चेन्नई सेन्ट्रल- हज़रत निज़ामुद्दीन-चेन्नई सेन्ट्रल दुरन्तो एक्सप्रेस
- 12279/12280 झांसी जं0-नई दिल्ली-झांसी जं0 ताज एक्सप्रेस
- 12281/12282 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरन्तो एक्सप्रेस
- 12401/12402 कोटा जं0-देहरादून-कोटा जं0 नन्दा देवी एक्सप्रेस
- 12419/12420 लखनऊ नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस
- 12571/12572 गोरखपुर-आनन्द विहार (टर्मिनल) गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस
- 12595/12596 गोरखपुर- आनन्द विहार (टर्मिनल)-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस
- 15705/15706 कटिहार जं0-दिल्ली जं0-कटिहार जं0 चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस
- 15955/15956 डिब्रुगढ़-दिल्ली-डिब्रुगढ़-ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस
- 22401/22402 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उधमपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
- 22407/22408 वाराणसी जं0 आनन्द विहार (टर्मिनल)-वाराणसी जं0 गरीब रथ एक्सप्रेस
- 22481/22481 जोधपुर जं0-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर जं0 सुपर फास्ट एक्सप्रेस
- 22985/22986 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस
- 82501/82502 लखनऊ जं0-नई दिल्ली-लखनऊ जं0 तेजस एक्सप्रेस
- 82401/82402 वाराणसी जं0-इंदौर-वाराणी जं0 काशी महाकाल एक्सप्रेस
- 82403/82404 वाराणसी जं0-इन्दौर-वाराणसी जं0 काशी महाकाल एक्सप्रेस
इस कैंसिल ट्रेन की सेवा को बहाल किया गया
रोजगार के लिए मुंबई और पुणे गए लोग कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए वापस अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. अचानक से बड़ी संख्या में लोगों के स्टेशन पर पहुंचने से भारतीय रेलवे की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. हालात को देखते हुए रेलवे ने लोकमान्य तिलक (LOKMANYA TILAK) से दरभंगा (DARBHANGA) के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 11061 की सेवाओं को बहाल करने का फैसला लिया गया है. पहले इस ट्रेन की सेवाओं को कैंसल कर दिया गया था.
जनता कर्फ्यू में भी चलेगी ये ट्रेन
लोकमान्य तिलक से दरभंगा के बीच चलाई जा रही ये एक्सप्रेस ट्रेन को 21.03.2020 और 22.03.2020 को चलाने का चलाने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि 22.03.2020 को देशभर में जनता कर्फ्यू के बावजूद लोकमान्य तिलक और दरभंगा के बीच चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जाएगा.