Odisha Balasore Rail Accident:  ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी. शुक्रवार को शालीमार- चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस- यशवंतपुर हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई थी. हादसे के लगभग पांच दिन बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के शालीमार से आज पहली बार चलाई गई. ट्रेन देर शाम ओडिशा के बालासोर रेलवे स्टेशन पहुंच गई है. आपको बता दें कि रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है. 

दो स्टेशनों से गुजरी कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन बालासोर स्टेशन पहुंच गई. ट्रेन यात्रियों से भरी हुई है. इसके बाद ट्रेन  ने बालासोर के बहानागा बाजार स्टेशन को पार किया. ये वही जगह है जहां पर भीषण रेल हादसा हुआ था. गौरतलब है कि इस सोमवार को हावड़ा पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बालासोर के मरम्मत किए गए रेलवे ट्रैक पर से गुजरी थी. ट्रैक के मरम्मत का काम पूरा हो गया है. बालासोर दुर्घटना के बाद बहानागा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सामान्य रूप से चल रही है. 

 

सीबीआई कर रही है जांच

बालासोर ट्रेन हादसे की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI कर रही है. जांच के दूसरे दिन बालासोर ट्रेन हादसे में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम दुर्घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची. इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल और बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन का फिर से दौरा किया था. दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, 'जांच जोरों पर है। सीबीआई और सीआरएस(रेलवे सुरक्षा आयुक्त) की टीम गहनता से अपनी-अपनी जांच कर रही है.'   

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

बालासोर रेल एक्सीडेंट में 275 यात्रियों की मौत हो गई थी. एक हजार लोग घायल हो गए हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने कहा था,'531 लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है, जिनमें सामान्य चोट वाले 303, गंभीर रूप से घायल होने वाले 109 और 119 मृतकों को मुआवजा दिया गया है। 15.6 करोड़ की राशि अभी तक दी जा चुकी है.'