रेलवे ने मांग को देखते हुए चलाई ये विशेष रेलगाड़ी, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी वसई रोड़ हो कर चलाई जाएगी. यह गाड़ी कुल 08 फेरे लगाएगी.
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी वसई रोड़ हो कर चलाई जाएगी. यह गाड़ी कुल 08 फेरे लगाएगी.
अहमाबाद से चेन्नई के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे की ओर से अहमदबाद से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच गाड़ी संख्या 06052 को विशेष ट्रेन के तौर पर चलाने की घोषणा की गई है. यह गाड़ी अहमदाबाद से सोमवार सुबह 9.40 बजे चलेगी. वहीं वसई रोड़ रेलवे स्टेशन पर यह गाड़ी 4.55 बजे पहुंचेगी. वसई रोड़ से चलने के बाद यह ट्रेन अगले दिन शाम 5.10 बजे एमजीआर मुम्बई सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचेगी. इस रेलगाड़ी को 08 से 29 जुलाई तक चलाया जाएगा.
वापसी में गाड़ी का ये होगा शिड्यूल
रेलवे ने एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से अहमदाबाद के लिए गाड़ी संख्या 06051 को विशेष गाड़ी के तौर पर चलाने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से 06 जुलाई से 27 जुलाई के बीच हर शनिवार रात 08.35 बजे चलेगी. वसई रोड स्टेशन पर यह गाड़ी रात 10.35 बजे पहुंचेगी. यह गाड़ी सोमवार सुबह 5.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ये रेलगाड़ी
रास्ते में यह विशेष रेलगाउ़ी नादिया, आनंद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोएसर, वसई रोड, कल्याण, लोनावाला, पुणे, शोलापुर, वाड़ी, यादगीर, रायचुर, मंतरालयम रोड, अदोनी, गुंटकल जंग्शन, गूटी, ताड़ीपत्री, येरागुंटला, राजमपेटा, कोडूरू, रेनीगुंटा व अरकोरम रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.