Arvind Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी, कहा- रेल किराए में बुजुर्गों को मिलनी चाहिए छूट
Arvind Kejriwal: ट्रेन के किराए में बुजुर्ग नागरिकों को मिलने वाली छूट अभी तक नहीं बहाल किए जाने के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को एक चिट्ठी लिखी है
Arvind Kejriwal: ट्रेन के किराए में बुजुर्ग नागरिकों को मिलने वाली छूट अभी तक नहीं बहाल किए जाने के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में कहा 'बुजुर्गों की छूट खत्म करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि बिना बुजुर्गों के आशीर्वाद के देश तरक्की नहीं कर सकता.'
रेलवे में बुजुर्गों को छूट के लिए लिखा पत्र
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रेलवे में बुजुर्गों को छूट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि बुजुर्गो की छूट खत्म करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि बिना बुजुर्गों के आशीर्वाद के देश तरक्की नहीं कर सकता.
बिना बुजुर्गों के आशीर्वाद के देश तरक्की नहीं कर सकता
सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में लिखा, ‘देश के बुजुर्गों को पिछले कई सालों से रेल यात्रा में 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही थी. इसका लाभ देश के करोड़ों बुजुर्गों को मिल रहा था. आपकी सरकार ने इस छूट को समाप्त कर दिया जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.’ उन्होंने अपने पत्र में लिखा ऐसे में मेरी आपसे अपील है कि इसे फिर से बहाल करें.
कोविड महामारी के कारण किराए में छूट बंद की गई थी
पिछले दिनों लोकसभा में आपकी सरकार ने बताया कि रेल यात्रा में बुजुर्गों को दी जा रही छूट को बंद करने से सालाना 1600 करोड़ रुपये की बचत हो रही है. हमारी तरक्की में हमारे बुजुर्गों का आशीर्वाद होता है. बिना उनके आशीर्वाद के कोई व्यक्ति, कोई समाज या कोई देश तरक्की कर ही नहीं सकता.’ उन्होंने कहा सब्सिडी के 1600 करोड़ रुपये बचा लेने से केंद्र सरकार ना तो अमीर हो जाएगा और ना ही खर्च करने से गरीब होगा.
20 मार्च 2020 से बंद कर दिया गया था छूट
दरअसल सरकार 60 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों को किराये में 40 प्रतिशत की छूट देती थी. इस छूट को 20 मार्च 2020 से बंद कर दिया गया था. कोरोना महामारी के दौरान यह फैसला लिया गया था. कोविड महामारी के दौरान खराब वित्तीय हालत को देखते हुए रेलवे ने तीन श्रेणियों को छोड़कर सभी के किराए में छूट बंद कर दी थी, इनमें वरिष्ठ नागरिक भी हैं. कोरोना महामारी से पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को 50 फीसदी की छूट मिलती थी. महामारी का खतरा कम होने और देश में अन्य सभी तरह की गतिविधियों के पूरी तरह सामान्य होने के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों को ये राहत नहीं बहाल की गई.