Christmas Special Trains: क्रिसमस और नए साल के मौके पर अगर भी दोस्तो या परिवार वालों  के साथ छुट्टियों के लिए कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि ट्रेन में आपको कंफर्म टिकट पाने के लिए पापड़ बेलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए करीब 64 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. 

क्रिसमस स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

1. सीएसएमटी-करमाली-सीएसएमटी दैनिक विशेष - 34 सेवा

  • 01151 विशेष दिनांक 20.12.2024 से 05.01.2025 तक प्रतिदिन 00.20 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.30 बजे करमाली पहुँचेगी. (17 सेवाएं)
  • 01152 विशेष दिनांक 20.12.2024 से 05.01.2025 तक प्रतिदिन 14.15 बजे करमाली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.45 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुँचेगी. (17 सेवाएं)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कंकवली, कुडाल और थिविम पर रूकेगी. जिसमें , एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह वातानुकूलित -2 टियर, तीन वातानुकूलित -2 टियर, 11 वातानुकूलित -3 टियर, 2 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान सह गार्ड ब्रेक वैन लगे हैं. 

2 एलटीटी-कोचुवेली-एलटीटी साप्ताहिक विशेष - 8 सेवा

  • 01463 विशेष दिनांक 19.12.2024 से 09.01.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 16.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.45 बजे कोचुवेली पहुंचेगी. (4 सेवाएं) 
  • 01464 विशेष दिनांक 21.12.2024 से 11.01.2025 तक प्रत्येक शनिवार को 16.20 बजे कोचुवेली से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. (4 सेवाएं) 

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुर्डेश्वर, भटकल, मूकांबिका रोड बैंदूर, कुंदापुरा, उडुपी, सूरतकल, थोकुर, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कालीकट, तिरुर, शोरानूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मावेलिक्करा, कायमकुलम और कोल्लम पर रूकेगी. जिसमें दो वातानुकूलित -2 टियर, छह वातानुकूलित -3 टियर, 9 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी, एक सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन और एक जेनरेटर वैन लगे हैं.

3 पुणे-करमाली-पुणे साप्ताहिक विशेष (6 सेवा)

  • 01407 विशेष दिनांक 25.12.2024 से 08.1.2025 तक हर बुधवार को 05.10 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.25 बजे करमाली पहुंचेगी. (3 सेवाएं)
  • 01408 विशेष दिनांक 25.12.2024 से 08.1.2025 तक हर बुधवार को 22.20 बजे करमाली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.00 बजे पुणे पहुंचेगी. (3 सेवाएं)

ये ट्रेन रास्ते में चिंचवड, तलेगांव, लोनावला, कल्याण, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम पर रूकेगी. जिसमें एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, एक वातानुकूलित -2 टियर, 2 वातानुकूलित -3 टियर, 5 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान सह गार्ड ब्रेक वैन लगे हैं.

4. ट्रेन संख्या 09412/09411 अहमदाबाद- थिविम स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) (16 फेरे)

  • ट्रेन संख्या 09412 अहमदाबाद - थिविम स्पेशल अहमदाबाद से प्रत्येक रविवार और बुधवार को 14.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे थिविम पहुंचेगी. यह ट्रेन 8 दिसंबर, 2024 से 1 जनवरी, 2025 तक चलेगी. 
  • ट्रेन नंबर 09411 थिविम-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को थिविम से 11.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन 9 दिसंबर, 2024 से 2 जनवरी, 2025 तक चलेगी.

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, वडोदरा, भरूच, उधना, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कणकवली, कुडाल और सावंतवाड़ी रोड स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.