Christmas Trains: क्रिसमस, नए साल के मौके पर रेलवे का खास इंतजाम, वंदे भारत सहित इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी
Christmas Trains: क्रिसमस और नए साल के मौके पर Southern Railway वंदे भारत सहित कई सारी स्पेशल ट्रेनों को चला रही है.
Christmas Trains: साल 2023 का बस कुछ ही दिन में अंत हो जाएगा. लोग क्रिसमस और नए साल के जश्न में डूब चुके हैं. ऐसे में ट्रैवल पर निकले लोगों को ट्रेनों में आसानी से कंफर्म बर्थ मिल जाए, इसके लिए रेलवे ने भी अपनी तैयारी कर ली है. दक्षिण रेलवे ने बताया कि क्रिसमस के मौके पर लोगों को आसानी से पहुंचाने के लिए स्पेशल वंदे भारत के अलावा कई सारी ट्रेनों को चलाया जा रहा है. यहां देखिए इन स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
वंदे भारत का शेड्यूल
दक्षिण रेलवे ने एक प्रेस नोट में बताया कि क्रिसमस के मौके पर चेन्नई सेंट्रल से कोझीकोड के बीच एक वन वे वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को चलाया जाना है. गाड़ी संख्या 06041 Dr MGR Chennai Central से सुबह 4.30 बजे निकलकर दोपहर 3.20 मिनट पर Kozhikode पहुंचेगी.
इसके अलावा Nagercoil और Chennai Central के बीच एक वन वे स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 06046 सोमवार रात 23.30 बजे Nagercoil से निकलकर अगली सुबह 12.15 पर Dr MGR Chennai Central पर पहुंचेगी.
नए साल का भी इंतजाम
Southern Railway ने बताया कि क्रिसमस के साथ-साथ नए साल पर पैसेंजर्स को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर 2 जोड़ी ट्रेनों को और चलाया जा रहा है, जो कि तांबरम से मंगलुरू और तांबरम से कोल्लम के बीच चलेंगी.