Chhath Puja 2022: छठ पूजा के लिए चलाई गईं 250 से ज्यादा ट्रेनें, करीब 1.4 लाख सीटें होंगी उपलब्ध
Chhath Puja 2022: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि रेलवे की ओर से छठ, दिवाली पूजा के लिए ट्रेनों में 36.59 लाख अतिरिक्त सीटों का इंतजाम किया गया.
Chhath Puja 2022: फेस्टिव डिमांड खासकर छठ पूजा के लिए बिहार, यूपी में अतिरिक्त ट्रेनें चलाए जाने को सियासी घमासान देखा जा रहा है. इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए उठाए गए अतिरिक्त कदमों की जानकारी साझा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि छठ के लिए 250 से ज्यादा ट्रेनें शुरू की गई हैं और 1.4 लाख बर्थ उपलब्ध कराई गई हैं. इससे पहले, रेल मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि छठ, दिवाली, पूजा के लिए फेस्टिव डिमांड को देखते हुए ट्रेनों में 36,59,000 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई हैं. साथ ही साथ ट्रेनों के 2,614 अतिरिक्त फेरे भी बढ़ाए गए हैं. रेलवे की ओर से दिवाली से पहले ही यह तैयारियां कर ली थीं और अतिरिक्त सीटों और बर्थ की मंजूरी दे दी थी.
दिवाली के बाद उत्तर भारत खासकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में छठ पूजा की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. छठ पूजा के लिए घर जाने वाले कई लोगों को रिजर्व सीट के लिए अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. बढ़ती डिमांड के मद्देनजर रेलवे की ओर से ट्रेनों में अतिरिक्त सीटों का इंतजाम कराया गया है. छठ पूजा को लेकर सियासी घमासान भी देखने को मिल रहा है. बिहार में आरजेडी ने जहां रेलवे से अतिरिक्त ट्रेनें चलाए जाने की मांग की. वहीं, बिहार बीजेपी का कहना है कि राज्य सरकार को अतिरक्ति बसें चलाई जानी चाहिए.
छठ के लिए 250 से ज्यादा ट्रेनें
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार कहा, ''छठ पूजा को लेकर हमने 250 से अधिक ट्रेनें शुरू की हैं. करीब 1.4 लाख बर्थ उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अलावा लोगों के लिए जो भी जरूरी होगा, हम उसकी व्यवस्था करेंगे. मैं सबके लिए उल्लास और समृद्ध छठ पूजा की कामना करता हूं.'' बता दें, गुरुवार से शुरू होने वाली ट्रेनों में इससे विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली एवं मुंबई के यात्रियों के लिए घर जाना सुविधाजनक हो जाएगा.