Navratri, Dussehra Special Railway Train: देश भर में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. अक्टूबर में नवरात्रि और दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसेमें घर जाने के लिए ट्रेनों में कंफर्म सीटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. ऐसे में रेलवे ने फेस्टिव सीजन के लिए खास इंतजाम किया है.  रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. सेंट्रल रेलवे के ट्वीट के मुताबिक ये सभी स्पेशल ट्रेनें वन वे होगी. सभी ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन दो अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएंगे.   

Navratri, Dussehra Special Railway Train: छत्रपति शिवाजी टर्मिनस- नागपुर स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CSMT-नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस (02139) ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से तीन अक्टूबर 2023 को रात 12.20 बजे रवाना होगी. वहीं, इसी दिन ट्रेन शाम 3.32 बजे पहुंचेगी.  रास्ते में ये ट्रेन दादर, ठाणे,नासिक रोड, मनमाद, भुवासन, मलकपुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बदनेरा, धमनगांव और वर्धा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 18 स्लीपर क्लास, एक जनरल सेकंड क्लास कम गार्ड ब्रेक वैन और एक जनरेटर कार होगी. 

Navratri, Dussehra Special Railway Train: LTT- नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस (02141) चार अक्टूबर 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 12.45 बजे प्रस्थान होगी. ये नागपुर दोपहर 3.32 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमद, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बंडनेरा, धमनगांव और वर्धा. एक असी 2 टायर, दो एसी तीन टायर, 13 स्लीपर क्लास और आठ जनरल क्लास जिनमें लगेज और गार्ड ब्रेक वैन होगी.  

Navratri, Dussehra Special Railway Train:  LTT- सोलापुर स्पेशल एक्सप्रेस

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सोलापुर स्पेशल एक्सप्रेस (01149) लोकमान्य तिलक टर्मिनस तीन अक्टूबर 2023 12.45 बजे रवाना होगी. इसी दिन सोलापुर सुबह नौ बजे पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन ठाणे, कल्याण, लोनावला और कुर्दवदी में रुकेगी. इसमें 2 एसी टायर, दो एसी 3 टायर, 13 स्लीपर क्लास और आठ जनरल सेकंड क्लास ट्रेन होगी. छत्रपति-कोल्हापुर स्पेशल एक्सप्रेस (01099) तीन अक्टूबर 2023 को CSMT से 5.25 बजे रवाना होगी. इसी दिन ट्रेन कोल्हापुर शाम 5.50 बजे पहुंचेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रास्ते में ट्रेन दादर, कल्याण, लोनावला, पुणे, जेजुरी, लोनांद, सतारा, करद, किरलोसकरवादी, सांगली, मिराज और हतकंगले में रुकेगी.   ट्रेन में 20 स्लीपर क्लास और दो जनरल सेकंड क्लास और गार्ड ब्रेक वैन होगा.