Indian Railways Special Train: भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स की सुविधाओं के लिए लगाातार कई तरह के काम करती रहती है. अगर आप भी मुंबई से नागपुर के बीच ट्रैवल करने वाले हैं, तो आपको ट्रेन टिकट को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यहां देखिए इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल.

सेंट्रल रेलवे चला रही है ये स्पेशल ट्रेनें

  • दिनांक 15.02.2024 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 02139 सीएसएमटी-नागपुर द्वि-साप्ताहिक विशेष को अब दिनांक 30.05.2024 (30 सर्विस) तक बढ़ा दिया गया है.
  • दिनांक 17.02.2024 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 02140 नागपुर-सीएसएमटी द्वि-साप्ताहिक विशेष को अब दिनांक 01.06.2024 (30 सर्विस) तक बढ़ा दिया गया है.
  • दिनांक 15.02.2024 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 02144 नागपुर-पुणे साप्ताहिक विशेष को अब दिनांक 30.05.2024 (15 सर्विस) तक बढ़ा दिया गया है.
  • दिनांक 16.02.2024 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 02143 पुणे-नागपुर साप्ताहिक विशेष को अब दिनांक 31.05.2024 (15 सर्विस) तक बढ़ा दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपरोक्त ट्रेनों के समय, संरचना और ठहराव में कोई बदलाव नहीं है

आरक्षण: विशेष ट्रेन संख्या 02139/02140 और 02144/02143 की सभी विस्तारित यात्राओं के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 13.02.2024 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो गई है.

इन विशेष सेवाओं के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें.

यात्रियों से आग्रह है कि वे इस पर ध्यान दे और इन विशेष सेवाओं का लाभ उठाएं .