गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाना होगा आसान, रेलवे इस रूट पर चलाएगी 60 स्पेशल ट्रेन
Special train: इन स्पेशल ट्रेन से सफर के लिए बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर कर सकते हैं. पुणे और जयपुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेगी.
गर्मी की छुट्टियां आते ही लोग बच्चों के साथ कहीं घूमने या अपने रिश्तेदारों के यहां जाने का कार्यक्रम बनाते हैं. जाहिर है ऐसे में रेलवे के सामने यात्रियों की मांग में तेज उछाल देखने को मिलता है. मध्य रेलवे ने इसी को ध्यान में रखते हुए गर्मियों की छुट्टियों में 60 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है. हां, हो सकता है इसके लिए यात्रियों को थोड़ी जेब अधिक ढीली करनी पड़ सकती है.
इस मार्ग पर चलेंगी ट्रेन
मध्य रेलवे भीड़ का प्रबंधन करने के लिए पुणे-सावंतवाड़ी रोड और पनवेल सावंतवाड़ी रोड के बीच इन 60 स्पेशल ट्रेन को चलाएगी. ये सभी स्पेशल ट्रेन लोनावाला, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशन पर रुकेगी.
23 मार्च से करा सकेंगे बुकिंग
उपर्युक्त मार्ग पर इन स्पेशल ट्रेन से सफर के लिए बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर कर सकते हैं. ट्रेन नंबर 01413 (6 अप्रैल से 9 जून तक) शनिवार और रविवार पनवेल से सुबह 8:15 बजे खुलेगी और उसी दिन रात 8 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंच जाएगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 01414 (5 अप्रैल से 7 जून) हर शुक्रवार और शनिवार को 8: 30 बजे सावंतवाड़ी से खुलेगी और अगले दिन सुबह 7:20 बजे पनवेल पहुंचेगी.
इन दो शहरों के बीच भी चलेगी ट्रेन
होली के दौरान भीड़ का प्रबंधन करने के लिए रेलवे की ओर से 23 मार्च को रात 11 बजे ट्रेन होली स्पेशल ट्रेन नंबर 09729 जयपुर से खुलेगी और अगले दिन रात 10:10 बजे पुणे पहुंच जाएगी. इसी तरह जनसत्ता की खबर के मुताबिक, ट्रेन नंबर 09730 आगामी 26 मार्च को दिन में 12:25 बजे पुण से चलेगी और रात में 11:15 बजे जयपुर पहुंचेगी.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: