Delhi Metro Extension: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हरियाणा तक आवाजाही बढ़ाने के लिए दिल्ली मेट्रो के 26.46 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग में इसकी जानकारी दी है. यह लाइन पहले से ही चालू शहीद स्थल (नया बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगी. साथ ही नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों जैसे एनसीआर के उत्तर पश्चिमी इलाके में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी. इस प्रोजेक्ट मंजूरी मिलने के बाद अगले चार साल के अंदर में पूरा होगा. 

Delhi Metro Extension: 6230 करोड़ रुपए होगी कुल लागत, सभी स्टेशन होंगे एलिवेटेड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिठाला-कुंडली कॉरिडोर की कुल लागत 6,230 करोड़ रुपए होगी. इस पूरे हिस्से में 21 स्टेशन होंगे,जो सभी एलिवेटेड होंगे. ये कॉरिडोर हरियाणा में दिल्ली मेट्रो का चौथा विस्तार है. फिलहाल दिल्ली मेट्रो हरियाणा में गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ तक चलती है. पूरा होने के बाद, रिठाला - नरेला - नाथूपुर कॉरिडोर गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन को दिल्ली के रास्ते हरियाणा के नाथूपुर से भी जोड़ेगा, जिससे पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कनेक्टिविटी को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा.

Delhi Metro Extension: रिठाला-कुंडली कॉरिडोर में होंगे ये स्टेशन 

रिठाला-कुंडली कॉरिडोर पर बनने वाले स्टेशन ये हैं: रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र - 1 सेक्टर 1  3,4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र - 1 सेक्टर 1,2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोठ, 2  न्यू सनोठ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथपुर.

Delhi Metro Extension: 56 फीसदी पूरा हो चुका है फेज-IV का निर्माण

फेज-IV (3 प्राथमिकता वाले कॉरिडोर) का निर्माण 56% से अधिक निर्माण पूरा हो चुका. इस कॉरिडोर में 65.202 किमी और 45 स्टेशन शामिल हैं. इस कॉरिडोर के मार्च 2026 तक चरणों में पूरा होने की संभावना है.  इसके अलावा, 20.762 किलोमीटर के दो और कॉरिडोर को भी मंजूरी दे दी गई है और वे प्री-टेंडरिंग चरणों में हैं. DMRC द्वारा दिल्ली और एनसीआर में वर्तमान में 288 स्टेशनों के साथ लगभग 392 किमी की कुल 12 मेट्रो लाइनें संचालित की जा रही है.