बुलेट ट्रेन में मौजूद होगा ये खास रूम, यात्रा को बना देगा और आरामदायक
भारत में आ रही बुलटे ट्रेन को बेहद आधुनिक तकनीक के साथ - साथ ढेरों सुविधाओं से भी लेस किया जा रहा है. सुविधाओं की लिस्ट में बुलेट ट्रेन में मल्टी पर्पस रुम बनाए जाने की भी योजना है. इस मल्टी पर्पस रुम का प्रयोग बुलेट ट्रेन में यात्रा कर रहे बीमार व्यक्ति या बच्चों को फीडिंग कराने वाली माताएं कर सकेंगी.
भारत में आ रही बुलटे ट्रेन को बेहद आधुनिक तकनीक के साथ - साथ ढेरों सुविधाओं से भी लेस किया जा रहा है. सुविधाओं की लिस्ट में बुलेट ट्रेन में मल्टी पर्पस रुम बनाए जाने की भी योजना है. इस मल्टी पर्पस रुम का प्रयोग बुलेट ट्रेन में यात्रा कर रहे बीमार व्यक्ति या बच्चों को फीडिंग कराने वाली माताएं कर सकेंगी.
प्राइवेसी का रखा गया है ध्यान
इस मल्टी पर्पस रुम रूप में प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसे जरूरत के हिसाब से आरामदायक भी बनाया जाएगा. यात्रा के दौरान यदि किसी व्यक्ति की तबियत खराब होती महसूस होती है तो उसे इस रूम में रखा जा सकेगा.
लेटने के लिए लगाई गई बर्थ
इस रूम में बैठने के साथ लेट कर आराम करने के लिए भी एक बर्थ बनाई गई है. इस बर्थ पर काफी मोटा फोम लगाया जाएगा ताकि बीमार व्यक्ति को आराम महसूस हो सके. इस मल्टी पर्पस रुम का प्रयोग करने के लिए ट्रेन में मौजूद अटेंडेंट से रिक्वेस्ट करनी होगी.
मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी पहली बुलेट ट्रेन
देश में मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन को चलाने को लेकर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (NHRCL) काफी तेजी से काम कर रहा है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के जरिए लगभग 1380 हैक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. इसमें से 550 हेक्टेयर जमीन ली जा चुकी है. बाकी बची जमीन को दिसम्बर 2019 तक अधिग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है.
समुद्र से गुजरेगी ट्रेन
मुंबई से अहमदाबाद रूट पर चलाई जाने वाली बुलेट ट्रेन में यात्रियों को कई अनोखो अनुभव होंगे. यह देश की पहली रेलवे लाइन होगी जसमें लगभग 07 किलोमीटर का हिस्सा समुद्र के अंदर होगा. समुद्र के अंदर 07 किलोमीटर की एक सुरंग बनाई जाएगी जिसके अंदर से बुलेट ट्रेन गुजरेगी.
यात्रा का खूबसूरत होगा अहसास
बुलेट ट्रेन की यात्रा काफी सुखद होगी. इस ट्रेन में कई वाइब्रेशन सेंसर लगे हैं. अंपर दबाव को नियंत्रित करने के खास इंतजाम होंगे. ऐसे में यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह का झटका या कंपन महसूस नहीं होगा. वहीं यात्रियों को ट्रेन के अंदर बेहद खूबसूरत इंटीरियर और बेहद आधुनिक तकनीक से बने शौचालय भी देखने को मिलेंगे.