Bullet Train: देश में एक लंबे समय से लोगों को बुलेट ट्रेन का इंतजार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन (Ahmedabad Mumbai Bullet Train) का काम पूरी तेजी से चल रहा है. रेल मंत्रालय ने बताया कि एक बार पूरा होने के बाद देश की यह पहली बुलेट ट्रेन 12 स्टेशनों पर रूकेगी और साबरमती से मुंबई के बीच का यह सफर 2 घंटे 7 मिनट में पूरा होगा. हाल ही में रेल मंत्रालय ने बताया था कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (MAHSR) को लेकर कितना काम पूरा हो गया है और कहां कितना काम बाकी है. इसके साथ ही ये भी बताया कि गुजरात और महाराष्ट्र में कितनी जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने ट्वीट कर कहा, "मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड बुलेट ट्रेन परियोजना जहां मेक इन इंडिया और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगी, वहीं इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने से कौशल विकास के साथ क्षेत्र की व्यापारिक और आर्थिक प्रगति के द्वार भी खुलेंगे." मिनिस्ट्री ने बताया कि बुलेट ट्रेन के आ जाने से ये सारी सुविधाएं होंगी. 

 

  • कौशल विकास में सहायक
  • मेक इन इंडिया में सहायक
  • व्यापार और वाणिज्य में वृद्धि
  • अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन
  • यातायात में तेजी
  • रियल एस्टेट में बढ़ावा
  • प्रौद्योगिकी उन्नयन

320 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन (Bullet Train Speed)

अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी. यह बुलेट ट्रेन (Bullet train) ई5 सीरीज ट्रेन हिताची और कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित जापानी शिंकानसेन हाई-स्पीड ट्रेन का ही एक प्रकार है. अहमदाबाद से मुंबई के बीच हाई स्पीड बुलेट ट्रेन (Bullet Train) बनने के बाद 508 किलोमीटर की यात्रा को करीब 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. फिलहाल इसे पूरा करने में 6 घंटे से अधिक का समय लगता है.

इन 12 स्टेशनों पर रूकेगी बुलेट ट्रेन (Bullet Train Stoppage)

  • साबरमती
  • अहमदाबाद
  • आणंद/नाडियाद
  • वडोदरा
  • भरूच
  • सूरत
  • बिलिमोरा
  • वापी
  • बोईसर
  • विरार
  • ठाणे
  • बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (मुंबई)

क्या है बुलेट ट्रेन की प्रोग्रेस रिपोर्ट (Bullet Train Progress Report)

रेल मंत्रालय ने अभी हाल ही में ट्वीट कर बताया कि बुलेट ट्रेन परियोजना की अभी ताजा प्रोग्रेस रिपोर्ट क्या है और इसका कितना काम पूरा हो चुका है. 

भूमि अधिग्रहण की स्थिति

1) गुजरात: 98.8%

2) डीएनएच: 100%

3) महाराष्ट्र: 75.25%

कार्यों की प्रगति

1) 162 किमी पाइलिंग का काम पूरा

2) 79.2 किमी घाट का काम पूरा

3) साबरमती में पैसेंजर टर्मिनल हब का काम पूरा होने वाला है

2017 में शुरू हुआ प्रोजेक्ट

देश में बुलेट ट्रेन (Bullet Train) प्रोजेक्ट की आधारशिला, 14 सितंबर, 2017 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उनके तत्कालीन जापानी समकक्ष शिंजो आबे (Shinzo Abe) द्वारा रखी गई थी. 1.10 लाख करोड़ रुपये की परियोजना के 2022 तक पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन भूमि अधिग्रहण बाधाओं का सामना करना पड़ा.