#BudgetOnZee भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत देश के कई स्टेशनों को विकसित करने की जिम्मेदारी रेलवे के PSU स्टेशन डेवलपमेंट एथॉरिटी को दी गई है. स्टेशन डेवलपमेंट एथॉरिटी इस क्षेत्र में बड़ी तेजी से काम भी कर रहा है. उम्मीद की जा ही है कि बजट में एथॉरिटी को कुछ और जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं जिससे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.

इन स्टेशनों को डेवलप किया जाना है
फिलहाल स्टेशन डेवलपमेंट एथॉरिटी आनंद विहार (Anand Vihar), ब्रिजवासन (Bijwasan), चंड़ीगढ (Chandigarh), शिवाजी नगर (Shivaji Nagar), सूरत (Surat), नागपुर (Nagpur), ग्वालियर (Gwalior), अमृतसर (Amritsar), गांधीनगर (Gandhinagar (Jaipur)), साबरमती (Sabarmati), और कानपुर (kanpur) स्टेशन डेवलपमेंट करने का काम मिल चुका है. उम्मीद है कि बजट में कुछ और रेलवे स्टेशन विकसित करने की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट एथॉरिटी को मिल सकती है.
 
इस स्टेशन पर शुरू हो गया काम
इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (आईआरएसडीए) ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने पर काम शुरू कर दिया है. पहले फेज में फेसिलिटी मैनेजमेंट के तहत रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई, प्लेटफार्म टिकट, टिकट काउंटर्स और प्लेटफार्म पर कियोस्क बनाने का काम शुरू हो गया है. आईआरएसडीए के अधिकारियों के मुताबिक दूसरे चरण में रेलवे स्टेशन की ढाई लाख स्क्वेयर फीट जगह पर कमर्शियल प्रोजेक्ट का टेंडर इसी महीने खुल जाएगा. इसके बाद प्राइवेट कंपनी को काम अलॉट कर दिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर 135 करोड़ रुपए खर्च होंगे. स्टेशन का काम प्राइवेट कंपनियों के आने से होने वाली कमाई से किया जाएगा. यात्री और उन्हें ड्रॉप या रिसीव करने आए लोगों के मनोरंजन के लिए भी विशेष इंतजाम होंगे.
 
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 
पंचकुला स्टेशन से जोड़ा जाएगा

पंचकूला से चंडीगढ़ के बीच की बिल्डिंग को जोड़ने के लिए एयर कॉनकोर्स बनेगा. इसके अलावा शॉपिंग कियोस्क, वर्ल्ड क्लास वेटिंग एरिया, डोरमेट्री के साथ ही पूरी बिल्डिंग एसी होगी. लोगों के मनोरंजन के लिए ऑडियो इंफॉर्मेशन सिस्टम लगेंगे.